राज्य विधानमंडल एवं मंत्रिपरिषद (भाग-2) (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 32

31. निम्न राज्यों में से किस एक ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रवेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

Correct Answer: (a) आंध्र प्रदेश
Solution:2004 में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रवेश हेतु आरक्षण लागू किया गया था, जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई थी। 2007 में आंध्र प्रदेश सरकार ने इस आरक्षण को 4 प्रतिशत करते हुए (ताकि कुल आरक्षण 50 प्रतिशत की सीमा में रहे) पुनः आरक्षण लागू किया था, जिसे यद्यपि पुनः उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। तथापि मार्च, 2010 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम निर्णय देते हुए इस आरक्षण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी तथा सर्वोच्च न्यायालय में अब यह मामला संविधान पीठ के समक्ष लंबित है। वर्ष 2017 में तेलंगाना राज्य की विधायिका द्वारा मुसलमानों के लिए आरक्षण को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने हेतु विधेयक पारित किया गया था, जिसे लागू नहीं किया जा सका है।

32. भारत में कौन एकमात्र राज्य है, जहां 'सामान्य (कॉमन) सिविल कोड' लागू है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (d) गोवा
Solution:गोवा वर्तमान में प्रश्नगत राज्यों में भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 'सामान्य सिविल कोड' (Common/Uniform Civil Code) लागू है। वस्तुतः यहां सभी नागरिकों के लिए 19वीं शताब्दी से ही पुर्तगीज सिविल कोड चला आ रहा है, जिसे परिवर्तित नहीं किया गया है। ज्ञातव्य है कि 7 फरवरी, 2024 को उत्तराखंड राज्य की विधानसभा द्वारा 'उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक (The Uniform Civil Code, Uttarakhand Bill), 2024' पारित किया गया जिसे संविधान के अनुच्छेद 201 के तहत राष्ट्रपति द्वारा 11 मार्च, 2024 को स्वीकृति मिलने के बाद अधिनियम के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। इस प्रकार स्वतंत्र भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है।