Correct Answer: (d) अध्यादेश जारी करना
Note: विकल्प (c) का संबंध राष्ट्रपति से नहीं है। राज्य सभा और लोक सभा की बैठकों (Sittings) के स्थगन (adjournment) का अधिकार क्रमशः सभापति / उपसभापति और स्पीकर/डिप्टी स्पीकर को है। संसद का एक अंग (Part) होने के कारण, राष्ट्रपति, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयकों पर जब अपनी अनुमति देता है, या, अनुमति विधारित करता है या, विधेयकों को पुनर्विचारार्थ सदनों के पास लौटाता है, तभी वह विधायी कार्य कर रहा होता है। परंतु, व्यावहारिक दृष्टि से संसद के सदनों से संबंधित कतिपय कार्यों को, जैसे- संसद के सदनों का सत्र आहूत करना, संसद के सदनों का सत्रावसान करना, लोक सभा को भंग करना, राज्य सभा में 12 सदस्यों को नाम निर्देशित (Nominate) करना, विधायी प्रकृति का मान लिया गया है। विधायी प्रकृति के अनेकानेक कार्यों में, 'अध्यादेश द्वारा विधायन' का कार्य सर्वाधिक महत्व का है। संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत उस समय को छोड़कर जब संसद के दोनों सदन सत्र में हों, राष्ट्रपति अध्यादेश (Ordinance) द्वारा उन सभी विषयों पर कानून बना सकते हैं, जिन विषयों पर उस समय संसद को कानून बनाने की शक्ति है। इस प्रकार, विकल्प (d) विकल्प (a) और (b) की अपेक्षा, बेहतर उत्तर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भी उत्तर विकल्प (d) को माना गया है।