राष्ट्रपति= भाग=2

Total Questions: 50

41. संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 160 में
Note:

संविधान के अनु. 160 के तहत राष्ट्रपति आकस्मिक या असाधारण परिस्थितियों में राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है।

 

42. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है- [38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

Correct Answer: (b) राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
Note:

अनुच्छेद 164(1) के अनुसार, राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का अधिकार राज्यों के राज्यपाल को है।

 

43. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 143
Note:

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 143 राष्ट्रपति को विधि या तथ्य के व्यापक महत्व के प्रश्न के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय से परामर्श की शक्ति प्रदान करता है।

 

44. भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों के बारे में निम्नांकित में से कौन एक सही नहीं है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श को स्वीकार करना चाहिए
Note:

संविधान के अनु. 143 के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से किसी विषय पर परामर्श प्राप्त करने की शक्ति है, परंतु उस पर परामर्श को स्वीकार करने की बाध्यता नहीं है। अतः विकल्प (a) सही नहीं है।

 

45. संविधान के अनुसार, निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की 'शक्ति' नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) संसद के सदनों को संदेश भेजना
Note:

संसद के सदनों को संदेश भेजना अनुच्छेद 86(2) के अंतर्गत राष्ट्रपति का अधिकार है, जबकि अनुच्छेद 72 क्षमादान की राष्ट्रपति की शक्ति, अनुच्छेद 123 अध्यादेश निर्गत करने की राष्ट्रपति की शक्ति और अनुच्छेद 143 उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति शब्दशः 'शक्ति' के रूप में उल्लेखन करते हैं।

 

46. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह- [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
Note:

अनुच्छेद 124 के खंड (4) के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को उसके पद से तब तक नहीं हटाया जाएगा, जब तक साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर ऐसे हटाए जाने के लिए संसद के प्रत्येक सदन द्वारा अपनी कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत द्वारा समर्थित समावेदन, राष्ट्रपति के समक्ष उसी सत्र में रखे जाने पर राष्ट्रपति ने उसे हटाने का आदेश नहीं दे दिया है।

 

47. राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

Correct Answer: (b) न्यायिक शक्ति है
Note:

संविधान के अनु. 72 के तहत राष्ट्रपति को क्षमा आदि की तथा कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की न्यायिक शक्ति प्राप्त है।

 

48. राष्ट्रपति की 'क्षमा प्रदान करने' की शक्ति में क्या सम्मिलित नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

i. क्षमा

ii. लघुकरण

iii. परिहार

iv. विराम

v. प्रविलंबन

vi. रोक

vii. निरंतरता

 

Correct Answer: (e) vi, vii
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, विराम या परिहार करने अथवा दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की शक्ति प्राप्त है, जिनमें सेना न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध किए गए मामले भी शामिल हैं।

 

49. भारत के राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति किस अनुच्छेद से प्राप्त होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 72
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, विराम या परिहार करने अथवा दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की शक्ति प्राप्त है, जिनमें सेना न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध किए गए मामले भी शामिल हैं।

 

50. निम्नांकित में से किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

1. वास्तविक और लोकप्रिय

2. औपचारिक (स्टिट्यूलर) और विधिक

3. राजनीतिक और नाममात्र

4. संवैधानिक और नाममात्र

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

 

Correct Answer: (d) 2 और 4
Note:

भारत के राष्ट्रपति को संविधान के तहत प्राप्त प्राधिकार औपचारिक एवं विधिक तथा संवैधानिक और नाममात्र हैं।