Correct Answer: (d) हंगुल या कश्मीर स्टैग
Note: दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वर्ष 1981 में हुई थी। यह उद्यान जम्मू एवं कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है। यूं तो कस्तूरी मृग, गोल्डेन ओरियोल तथा येलो-थ्रोटेड मार्टन तीनों ही दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं, लेकिन दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान मुख्य रूप से हंगुल या कश्मीर स्टैग के लिए प्रसिद्ध है। हंगुल, लाल हिरण (Red Deer) की एक उप-प्रजाति है, जो केवल कश्मीर में पाई जाती है।