Correct Answer: (d) फूलों की घाटी नेशनल पार्क
Note: उत्तराखंड के चमोली जनपद में 87.5 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तारित फूलों की घाटी नेशनल पार्क पूर्वी और पश्चिमी हिमालय तथा जास्कर श्रेणी के संक्रमण क्षेत्र में स्थित है। यह नेशनल पार्क अपनी विशिष्ट स्थानीय अल्पाइन वनस्पतियों एवं फूलों से भरे मनोरम क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है। नंदा देवी (भारत में तीसरी सर्वाधिक ऊंची चोटी) से संलग्न फूलों की घाटी यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी शामिल है। फूलों की घाटी नेशनल पार्क पूर्णतया शीतोष्ण अल्पाइन क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थित है।