Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Note: वर्ष 2013 के आंकड़ों के अनुसार, यूरोप के लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादक तीन प्रमुख देश क्रमशः रूस, यूक्रेन एवं स्वीडन हैं। यूरोप के लौह अयस्क उत्पादक चार प्रमुख देशों में फ्रांस शामिल नहीं है। परंतु वर्ष 2013 के आंकड़ों के अनुसार, यूरोपीय देशों में पिग आयरन (Pig Iron) के उत्पादन के संदर्भ में फ्रांस का रूस, यूक्रेन, जर्मनी, तुर्किए के बाद पांचवां स्थान है। अतः लौह अयस्क उत्पादन के संदर्भ में कोई भी विकल्प सही नहीं है। वर्ल्ड मिनिरल प्रोडक्सन 2018-22 के अनुसार, वर्ष 2022 में भी यूरोप के लौह अयस्क उत्पादक तीन प्रमुख देश क्रमशः रूस, यूक्रेन एवं स्वीडन हैं।