लौह अयस्क

Total Questions: 14

11. पृथ्वी के गर्म में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु कौन-सी है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) एल्युमीनियम
Note:

पृथ्वी के गर्भ में सर्वाधिक पाई जाने वाली धातु लोहा है। इसके पश्चात क्रमशः निकेल एवं एल्युमिनियम धातुएं पाई जाती हैं। पृथ्वी की भूपर्पटी में सर्वाधिक पाई जाने वाली धातु एल्युमीनियम है तथा उसके पश्चात दूसरी धातु लोहा है। चूंकि पृथ्वी के गर्भ में निकेल दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है, परंतु यहां प्रश्न में निकेल के नहीं होने के कारण एल्युमीनियम अभीष्ट उत्तर होगा।

12. विश्व के निम्नांकित कच्चा लोहा उत्पादक देशों के सही अवरोही क्रम की पहचान कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन
Note:

प्रश्नकाल के दौरान लोहा उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम विकल्प (d) के अनुसार था। 'वर्ल्ड मिनरल्स प्रोडक्शन, 2018-22' के अनुसार, वर्ष 2022 में लौह अयस्क उत्पादक शीर्ष 4 देश हैं- ऑस्ट्रेलिया > ब्राजील > चीन > भारत ।

13. निम्न देशों में से कौन विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) चीन
Note:

प्रश्नकाल में विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक देश चीन था।

14. संयुक्त राज्य अमेरिका में 'मारक्वेत श्रेणी किस खनिज के लिए विख्यात है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) लौह अयस्क
Note:

संयुक्त राज्य अमेरिका में 'मारक्वेत श्रेणी' लौह अयस्क खनिज के लिए विख्यात है। मारक्वेत आयरन श्रेणी, संयुक्त राज्य अमेरिका में मिशिगन के मारक्वेत काउंटी में स्थित है। अतः विकल्प (d) सही है।