Correct Answer: (b) सल्फर यौगिक
Solution:लहसुन (Garlic) की अभिलाक्षणिक गंघ (Smell) का कारण गंधक यौगिक (सल्फर यौगिक Sulphur compound) है। इसके अलावा प्याज, सरसों के तेल आदि में भी सल्फर पाया जाता है। लहसुन का तेल वाष्पशील (Volatile) तथा महत्वपूर्ण (Essential oil) होने के कारण सक्रिय गुण रखता है। इस तेल में सल्फर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. जबकि ऑक्सीजन का अभाव होता है। लहसुन का उपयोग स्वेद जनक, मूत्रवर्द्धक, कफ निवारक, उत्तेजक इत्यादि रूपों में किया जाता है।