1. जेली रुदन का कारण, अम्ल की अधिकता है।
2. गन्ने के लिए सर्वाधिक अनुकूल जैव उर्वरक राइजोबियम है।
3. नमकीन पानी में उगाए गए पौधे थैलोफाइट्स कहलाते है।
4. सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हॉर्मोन है-साइटोकाइनिन।
इन कथनों में कौन-से सही है?
Correct Answer: (d) केवल 1 और 4
Solution:जेली रुदन का कारण अम्ल की अधिकता है, अतः कथन (1) सत्य है। बीजों की सुषुप्तावस्था तोड़ने वाले हॉर्मोन जिबरेलिन तथा साइटोकाइनिन हैं। अतः कथन (4) भी सही है। गन्ने के लिए सर्वाधिक अनुकूल जैव उर्वरक एसीटोबैक्टर है। अतः कधन (2) असत्य है। नमकीन पानी में उगने वाले पौधे हैलोफाइट्स कहलाते हैं। अतः कथन (3) असत्य है।