Correct Answer: (b) कवक एवं शैवाल से
Solution:लाइकेन निम्न श्रेणी की ऐसी छोटी वनस्पतियों का एक समूह है, जो विभिन्न प्रकार के आधारों पर उगे हुए पाए जाते हैं। इन आधारों में वृक्षों की पत्तियां एवं छाल, प्राचीन दीवारें, भूतल, चट्टान और शिलाएं मुख्य हैं। वास्तव में लाइकेन दो पूर्णतया भिन्न वनस्पतियों से बना एक द्वैध पादप होता है। इन वनस्पतियों में से एक है 'शैवाल' (Algae) और दूसरा है 'कवक' (Fungus), किंतु इन दोनों में इतना निकटतम साहचर्य होता है कि इनसे बना लाइकेन एक ही पौधा प्रतीत होता है। इस साहचर्य में अधिकांशत कवक ही होता है. जो शैवाल वाले अंग के ऊपर एक थैले की भांति आवरण होता है तथा शैलस के आकार के लिए उत्तरदायी होता है। दोनों बनस्पतियों की मिश्रित वृद्धि से ही आइकेन को एक विशेष आकार और संरचना प्राप्त होती है. जिससे लाइकेन कई कुल और जातियों में विभक्त हो जाते हैं।