Correct Answer: (b) पैपैवर सोमनीफेरम
Solution:पैपेवर सोमनीफेरम (Papaver somniferum) पैपेवरेसी कुल का प्रमुख पौधा है। इसके अपरिपक्व कैप्सूल के दूधिए लैटेक्स से अफीम अर्थात ओपियम प्राप्त होती है। अफीम से अनेक एल्कलॉयड जैसे- मॉर्फीन, कोडीन, पैपैवरीन आदि प्राप्त किए जाते हैं। अफीम में मुख्यतः मॉफीन (Morphine) नामक एल्कोलॉयड पाया जाता है। अफीम अनेक ओषधियों में शांतिकर (Sedative) के रूप में प्रयुक्त की जाती है। अफीम की लत (Addiction) हानिकारक होती है।