☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
वर्गीकरण (CLASSIFICATION) (TYPE – I) (प्रश्न 101 – 150)
📆 July 17, 2025
Total Questions: 50
21.
निम्नलिखित में से कौन-सा शेष से भिन्न है?
[RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17.11.2013, प्रथम पाली]
(1) मक्का
(2) बेथलेहम
(3) ननकाना साहिब
(4) सारनाथ
Correct Answer:
(4) सारनाथ
Solution:
सारनाथ हमारे देश भारत में है।
List-I
List-II
मक्का
अरब में
बेतलेहम
फिलीस्तीन में
ननकाना साहिब
पाकिस्तान में
सारनाथ
भारत में
22.
निम्नलिखित में से बेमेल चुनिए
[RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17.11.2013, प्रथम पाली]
(1) घोड़ा
(2) खच्चर
(3) गधा
(4) कुत्ता
Correct Answer:
(4) कुत्ता
Solution:
घोड़ा, खच्चर तथा गधा तीनों एक ही प्रजाति के जीव हैं, जबकि कुत्ता इस प्रजाति का जीव नहीं है।
23.
निम्नलिखित में से बेमेल चुनिए :
[RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17.11.2013, प्रथम पाली]
(1) अंडमान और निकोबार द्वीप
(2) लक्षद्वीप
(3) दमण और द्वीव
(4) गोवा
Correct Answer:
(4) गोवा
Solution:
गोवा राज्य है, जबकि अन्य तीनों केंद्रशासित प्रदेश हैं।
24.
नीचे दिए चार शब्दों में से तीन में किसी प्रकार की समानता है और चौथा उनसे भिन्न है। विषम का चयन करें:
[RRC हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 24.11.2013]
(1) हरा (Green)
(2) गुलाबी (Pink)
(3) नीला (Indigo)
(4) बैंगनी (violet)
Correct Answer:
(1) हरा (Green)
Solution:
लाल, हरा एवं नीला रंग प्राथमिक रंग के अंतर्गत आते हैं जबकि गुलाबी, पीला, बैंगनी आदि रंगों को द्वितीयक रंग कहते हैं क्योंकि ये दो प्राथमिक रंगों को मिलाने से प्राप्त होते हैं।
25.
नीचे दिए गए चार शब्दों में तीन में किसी प्रकार की समानता है और चौथा भिन्न है।
[RRC हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 24.11.2013]
विषम का चयन करें:
(1) प्लेटफॉर्म
(2) गोदी (Dock)
(3) बस स्टैंड
(4) पार्क
Correct Answer:
(2) गोदी (Dock)
Solution:
गोदी या बन्दरगाह का प्रयोग जलपोतों के ठहराव के लिए किया जाता है जबकि प्लेटफॉर्म बस स्टैंड या पार्क का प्रयोग मनुष्यों द्वारा कुछ समय व्यतीत करने के लिए किया जाता है।
26.
नीचे दिए गए चार शब्दों में से तीन में किसी प्रकार की समानता है और चौधी भिन्न है। विषम का चयन करें :
[RRC हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 24.11.2013]
(1) दल (Troop)
(2) समूह (Group)
(3) भौड़ (Mob)
(4) कक्षा (Class)
Correct Answer:
(3) भौड़ (Mob)
Solution:
दल, समूह और कक्षा में शामिल सदस्य किसी विशेष उद्देश्य के लिए एकत्र कुछ लोगों के लिए प्रयुक्त होता है। इनकी संख्या भी लगभग सीमित होती है जबकि भीड़ का उद्देश्य और संख्या समान और सीमित होना आवश्यक नहीं है।
27.
इनमें से बेमेल चुनिए-
[RRC राँची रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01.12.2013]
(1) आलू
(2) टमाटर
(3) बंदगोभी
(4) आम
Correct Answer:
(1) आलू
Solution:
टमाटर, बंदगोभी, आम जमीन के ऊपर फलते हैं जबकि 'आलू' जमीन के नीचे फलता है।
28.
इनमें से बेमेल चुनिए-
[RRC राँची रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01.12.2013]
(1) घड़ी
(2) गणकयंत्र
(3) लोलक
(4) कालमापक
Correct Answer:
(3) लोलक
Solution:
घड़ी, गणकयंत्र और कालमापक समय मापक यंत्र है जबकि लोलक दिशा मापक यंत्र है।
29.
इनमें से बेमेल चुनिए-
[RRC राँची रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01.12.2013]
(1) नौ सेना
(2) पोत
(3) नाव
(4) खेल-नौका
Correct Answer:
(1) नौ सेना
Solution:
पोत, नाव, खेल नौका जल में तैरने वाले साधन हैं जबकि नौसेना भारतीय सेना का एक विभाग है।
30.
इनमें से बेमेल चुनिए-
[RRC राँची रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01.12.2013]
(1) प्रेम
(2) घृणा
(3) चुंबन
(4) ईर्ष्या
Correct Answer:
(3) चुंबन
Solution:
प्रेम, घृणा, ईर्ष्या आदि शब्दों से भावनात्मक संबंध प्रकट होता है जबकि 'चुंबन' शब्द से 'स्पर्श का भाव प्रकट होता है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Optics part (1)
Space Part-2
Computer and Information Technology-part (1)
Wave motion
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)