वर्गीकरण (CLASSIFICATION) (TYPE – I) (प्रश्न 201 – 250)

Total Questions: 50

1. चार शब्दों में से एक शब्द वर्ग-समूह है जिससे अन्य तीन सदस्य संबंधित है। वर्ग-समूह को पहचानें। [रेलवे NIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 18.04.2016 तृतीय पाली]

(A) कुर्सी

(B) टेबल

(C) सोफा सेट

(D) फर्नीचर

Correct Answer: (4) D
Solution:फर्नीचर को छोड़कर शेष अन्य समान हैं, ये सभी फर्नीचर के ही भाग हैं।

2. निम्नलिखित में से अनुसरण किए जाने वाले धर्म एवं पवित्र पुस्तिका की कौन-सी जोड़ी असंगत है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) इस्लाम : कुरान

(B) सिख धर्म : गुरु ग्रंथ साहेब

(C) जैन धर्म : उपनिषद्

(D) ईसाई धर्म : बाइबिल

Correct Answer: (3) C
Solution:सही मिलान
List-IList-II
इस्लामकुरान
सिख धर्मगुरु ग्रंथ साहिब
ईसाई धर्मबाइबिल
जैन धर्मजैन साहित्य (भगवती सूत्र आदि)

3. नीचे शब्दों के चार युग्म दिये गये हैं जिनमें से तीन किसी तरीके से एक समान है और एक युग्म भिन्न है। कौन सा युग्म शेष से भिन्न है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 प्रथम पाली]

(A) अवेस्ता : पारसी

(B) तोरा : यहूदी

(C) त्रिपिटक : बौद्ध

(D) मंदिर : हिंदू

Correct Answer: (1) D
Solution:जेंद अवेस्ता पारसी धर्म का, तोरा : यहूदी धर्म का तथा त्रिपिटक बौद्ध धर्म का पवित्र पुस्तक है, जबकि मंदिर-हिंदू धर्म का पूजा स्थल है।

4. शब्दों के निम्नलिखित चार युग्मों में से तीन युग्म किसी न किसी प्रकार एक समान हैं और एक युग्म भिन्न है। वह कौन-सा है जो अन्य तीन से भिन्न है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) फूल : पंखुडी

(B) कुर्सी : पाया

(C) वृत्त: चाप (आर्क)

(D) आवरण: पृष्ठ

Correct Answer: (2) D
Solution:विकल्प (D) को छोड़कर अन्य सभी विकल्प किसी न किसी प्रकार समान हैं।

5. निम्नलिखित चार युग्मों शब्दों में से तीन शब्द किसी न किसी प्रकार एक समान हैं और एक शब्द भिन्न है। वह कौन-सा शब्द है जो अन्य तीन से भिन्न है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 तृतीय पाली]

(A) Rat

(B) Squirrel

(C) Mongoose

(D) Mole

Correct Answer: (1) C
Solution:Rat, Squirrel और Mole (छसुंदर) एक समान हैं जबकि Mon-goose (नेवला) भिन्न है।

6. निम्नलिखित चार युग्मों में से तीन युग्म किसी न किसी प्रकार एक समान हैं और एक युग्म भिन्न है। यह कौन-सा युग्म हैं जो अन्य तीन से भिन्न है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 तृतीय पाली]

(A) Pascal : Pressure

(B) Watt : Power

(C) Ampere : Current

(D) Radian : Degree

Correct Answer: (2) D
Solution:Radian: Degree दोनों इकाई हैं जबकि शेष भौतिक इकाई और मात्रक का युग्म है।

यथा :

Pressure - Pascal

Power - Watt

Current - Ampere

(तीनों एक समान है।)

7. शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं। इनमें से विषम चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.05.2016 द्वितीय पाली]

(A) Angle : Angular

(B) Poverty : Poor

(C) Richness : Rich

(D) Adversity : Prosperity

Correct Answer: (2) D
Solution:Adversity: Prosperity के अतिरिक्त अन्य सभी युग्मों में पहला शब्द दूसरे शब्द की संपूर्ण जाति का बोध कराता है।

8. चार जोड़ी शब्द दिए गए हैं। इनमें से भिन्न जोड़ी बताएँ। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.05.2016 तृतीय पाली]

(A) Aquatic : Fish

(B) Amphibiotic : Crocodile

(C) Aerial : Bat

(D) Terrestrial : Octopus

Correct Answer: (1) D
Solution:विकल्प में वर्णित युग्म Terres-trial: Octopus अन्य युग्मों से भिन्न है।

9. निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए: [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (प्रथम पाली)]

(A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव

(B) कीबोर्ड

(C) डिजिटल कैमरा

(D) कॉम्पैक्ट डिस्क

Correct Answer: (2) C
Solution:एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड और कम्पैक्ट डिस्क कम्प्यूटर से संबंधित हैं। एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और कम्पैक्ट डिस्क सेकंडरी स्टोरेज डिवाइसेज हैं। डिजिटल कैमरा एक कैमरा है जो डिजिटल इमेज और वीडियो को इनकोड करता है और बाद में रिप्रोडक्शन के लिए उन्हें स्टोर करता है।

10. विषम पद ज्ञात करें : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (प्रथम पाली)]

शुतुर्मुर्ग, कौवा, कबूतर, गौरैया

(A) शुतुर्मुर्ग

(B) कबूतर

(C) गौरैया

(D) कौवा

Correct Answer: (2) A
Solution:शुतुर्मुर्ग उड़ने में असमर्थ है।