वर्गीकरण (CLASSIFICATION) (TYPE – II) (प्रश्न 51 – 100)

Total Questions: 50

41. इस क्रम श्रृंखला में एक पद गलत है। गलत पद बतायें: [RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, प्रथम पाली]

196, 169, 144, 121, 101,

Correct Answer: (1) 101
Solution:196 = (14)²

169 = (13)²

144 = (12)²

121 = (11)²

लेकिन 101 ≠ (10)² या (9)2

101 गलत पद है।

42. इस क्रम श्रृंखला में एक पद गलत है। गलत पद बतायें: [RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, प्रथम पाली]

3, 10, 27, 4, 16, 64, 5, 25, 125

Correct Answer: (3) 10
Solution:

43. निम्न में से बेमेल पता लगाइए । [RRC मुम्बई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014. द्वितीय पाली]

(a) 21

(b) 55

(c) 63

(d) 49

Correct Answer: (4) (d)
Solution:संख्या 49 एक पूर्ण वर्ग संख्या है।

44. निम्न में से बेमेल पता लगाइए । [RRC मुम्बई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

(a) 42-28

(b) 28-14

(c) 30-24

(d) 49-35

Correct Answer: (3) (c)
Solution:30-24 वर्ग अंतराल 7 से भाग नहीं लगेगा जबकि अन्य तीन 7 से विभाजित हैं।

45. निम्न में से बेमेल पता लगाइए । [RRC मुम्बई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

(a) 10-60

(b) 30-90

(c) 40-240

(d) 20-120

Correct Answer: (2) (b)
Solution:संख्या युग्म 30 - 90 को छोड़कर, अन्य सभी युग्मों में पहली संख्या की छह गुनी दूसरी संख्या है।

46. निम्न में से बेमेल पता लगाइए। [RRC मुम्बई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

(A) 153, 45

(B) 165, 80

(C) 132, 36

(D) 124, 48

Correct Answer: (2) (b)
Solution:संख्या-युग्म 132 - 36 को छोड़कर अन्य सभी युग्मों में दोनों संख्याओं में संबंध इस प्रकार है :

153, 45 ⇒ 15 × 3 = 45

165, 80 ⇒ 16 × 5 = 80

124, 48 ⇒  12 × 4 = 48

परंतु,

132, 36 ⇒ 13 × 2 = 26

47. किसी निश्चित रीति में निम्न दिए हुए 4 में से 3 समान है और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्न 4 में से इस समूह से असंबंधित कौन है ? [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (1) 35
Solution:दिए गए 4 में से 3 समान हैं। अतः कुल 7 में 4 असमान हैं।

अँसमान समूहों की संख्या = ⁷C 4 = (7!)/(4!3!) = (7 × 6 × 5 × 4!)/(4! 3 × 2) = 35 अतः 35 असंबंधित है।

48. विषम ज्ञात कीजिए। [RRB RPF/RPSF परीक्षा 15.02.2015]

Correct Answer: (3) 33
Solution:संख्या 33 को छोड़कर अन्य सभी 9 के गुणज हैं।

49. दिए गए विकल्पों से विषम संख्या का चयन करें। [आरआरबी ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (1) 131
Solution:256 = (16)²

196 = (14)²

225 = (15)²

लेकिन 131 किसी का वर्ग नहीं है।

50. निम्न में से कौन श्रेणी के अंतर्गत नहीं है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.03.2016 द्वितीय पाली]

8, 27, 50, 125, 343

(A) 8

(B) 50

(C) 27

(D) 125

Correct Answer: (3) B
Solution: