Correct Answer: (d) उसका मकान बहुत अच्छा है।
Note: विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य शुद्ध है, जबकि अन्य विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं, क्योंकि विकल्प (a) में रूमाल पुल्लिंग है, इसलिए 'अच्छी' के स्थान पर 'अच्छा' होना चाहिए। इसी प्रकार विकल्प (b) में 'खट्टी' के स्थान पर 'खट्टा' होना चाहिए तथा विकल्प (c) में हातियाँ के स्थान पर 'हाथियाँ' शब्द होना चाहिए।