वाक्य अशुद्धियाँ

संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ

Total Questions: 50

11. 'उन्होंने कहाँ जाना है? 'वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा अक्टूबर, 2018 (11-पाली)]

Correct Answer: (a) सर्वनाम सम्बन्धी
Solution:

'उन्होंने कहाँ जाना है?" इस वाक्य में सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धि है। 'उन्होंने' के स्थान पर 'उन्हें' अथवा 'उनको' का प्रयोग होना चाहिए।

12. 'मैंने मेरे को सुधार लिया है। वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है? [UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]

Correct Answer: (d) सर्वनाम
Solution:

इस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम सम्बन्धी त्रुटि है। शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा- मैंने अपने को सुधार लिया है।

13. 'मैंने विद्यालय जाना है। वाक्य में अशुद्ध अंश है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]

Correct Answer: (a) मैंने
Solution:

प्रश्नगत् वाक्य में 'मैने' का प्रयोग अशुद्ध है। 'मैंने' के स्थान पर 'मुझे' का प्रयोग किया जाना चाहिए।

14. 'मैंने यह काम कर लेना चाहिए' वाक्य में अशुद्ध अंश है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा जून, 2018(1-पाली) UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (1)]

Correct Answer: (b) यह
Solution:

शुद्ध वाक्यों की रचना के लिए 'क्रम', 'अन्वय' और 'प्रयोग' से सम्बन्धित कुछ सामान्य नियमों को आवश्यक माना गया है। उपर्युक्त वाक्य में 'मैंने' के स्थान पर 'मुझे' होना चाहिए।

15. 'मैंने घर जाना था।' वाक्य में अशुद्ध अंश है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा जून, 2018 (1-पाली)]

Correct Answer: (b) घर
Solution:

'मैंने घर जाना था' वाक्य में अशुद्ध अंश 'मैंने' है। यहाँ मैंने की जगह 'मुझे' शब्द का प्रयोग होगा। अतः शुद्ध वाक्य होगा मुझे घर जाना था।

16. सही विकल्प का चयन करें, जो शुद्ध वाक्य है। [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (11)]

Correct Answer: (d) तुम अपना काम करो।
Solution:

विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य 'तुम अपना काम करो।' शुद्ध है। शेष विकल्पगत वाक्य अशुद्ध हैं।

17. जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो। शुद्ध वाक्य है? [T.G.T. परीक्षा, 2004]

Correct Answer: (d) जो मिठाइयों पसन्द हो, उन्हें आप खाइये
Solution:

विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य जो सिकाइयों पसन्द हो, उन्हें आप खाइये शुद्ध है।। सोष विकल्पयों में अशुद्ध वाक्य हैं।

18. हम बचपन में यहाँ जाता रहा। शुद्ध वाक्य है? [T.G.T. परीक्षा, 2004]

Correct Answer: (c) में बचपन में वहाँ जाता रहा
Solution:

विकल्प (c) में प्रस्तुत वाक्य में बचपन में वहाँ जाता रहा शुद्ध है। शेष आशुद्ध है।

19. तुमको मुझे पढ़ाना है। [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018(II)]

अशुद्ध अंश को पहचानिए-

 

Correct Answer: (a) तुमको
Solution:

वाक्य में तुमको के स्थान पर आपको का प्रयोग होना चाहिए। शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा आपको मुझे पढ़ाना है।

20. शुद्ध वाक्य पह‌चानिये- [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (c) मेरा एक भाई औऔर पाँच बहनें हैं।
Solution:

मेरा एक भाई और पाँच बहने हैं यह वाक्य शुद्ध है।