संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ
Total Questions: 50
'उन्होंने कहाँ जाना है?" इस वाक्य में सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धि है। 'उन्होंने' के स्थान पर 'उन्हें' अथवा 'उनको' का प्रयोग होना चाहिए।
इस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम सम्बन्धी त्रुटि है। शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा- मैंने अपने को सुधार लिया है।
प्रश्नगत् वाक्य में 'मैने' का प्रयोग अशुद्ध है। 'मैंने' के स्थान पर 'मुझे' का प्रयोग किया जाना चाहिए।
शुद्ध वाक्यों की रचना के लिए 'क्रम', 'अन्वय' और 'प्रयोग' से सम्बन्धित कुछ सामान्य नियमों को आवश्यक माना गया है। उपर्युक्त वाक्य में 'मैंने' के स्थान पर 'मुझे' होना चाहिए।
'मैंने घर जाना था' वाक्य में अशुद्ध अंश 'मैंने' है। यहाँ मैंने की जगह 'मुझे' शब्द का प्रयोग होगा। अतः शुद्ध वाक्य होगा मुझे घर जाना था।
विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य 'तुम अपना काम करो।' शुद्ध है। शेष विकल्पगत वाक्य अशुद्ध हैं।
विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य जो सिकाइयों पसन्द हो, उन्हें आप खाइये शुद्ध है।। सोष विकल्पयों में अशुद्ध वाक्य हैं।
विकल्प (c) में प्रस्तुत वाक्य में बचपन में वहाँ जाता रहा शुद्ध है। शेष आशुद्ध है।
अशुद्ध अंश को पहचानिए-
वाक्य में तुमको के स्थान पर आपको का प्रयोग होना चाहिए। शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा आपको मुझे पढ़ाना है।
मेरा एक भाई और पाँच बहने हैं यह वाक्य शुद्ध है।