संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ
Total Questions: 50
विकल्प (b) में प्रस्तुत वाक्य 'वह सारी रात पढ़ता रहा।' शुद्ध है। प्रश्नगत अन्य विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।
पदक्रम की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है- हवा धीरे-धीरे बहती है। शेष वाक्य इसी के बिना पदक्रम वाले रूप हैं।
विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य शुद्ध वाक्य है। विकल्प (a) तथा (b) में प्रयुक्त 'एक हलवाई की दुकान', त्रुटिपूर्ण है, जबकि विकल्प (c) में 'एक' के साथ बहुवचन 'हलवाइयों' का प्रयोग हो रहा है, जो त्रुटिपूर्ण है।
दिए गए विकल्पों में विकल्प (a) 'यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है' शुद्ध वाक्य है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
विकल्प (d) का वाक्य अशुद्ध है। इसका शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा-गुलाब की एक माला खरीद लेना। इस वाक्य में 'एक गुलाब' का प्रयोग त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि माला के लिए कई गुलाबों की आवश्यकता पड़ती है, जो एक माला का रूप लेते हैं। अन्य विकल्पों में शुद्ध वाक्य हैं।
विकल्प (c) में प्रस्तुत वाक्य 'राम ने भरपेट मिठाई खाई।' वाक्य शुद्ध है, शेष वाक्य अशुद्ध हैं।
विकल्प (a) में प्रस्तुत वाक्य त्रुटिपूर्ण है। शुद्ध वाक्य है-हमारी दुग्धशाला में गाय का शुद्ध घी बिकता है।
विकल्प (a) त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध वाक्य है रेलवे के कई कर्मचारी भी'।
विकल्प (c) में प्रस्तुत वाक्य शब्दानुक्रम में सही वाक्य है, जबकि अन्य वाक्य त्रुटिपूर्ण हैं।
'आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आएँ', वाक्य का सर्वाधिक शुद्ध रूप है- आपको चाहिए था कि रोगी को देख आते। विकल्प (d) आदेशात्मक वाक्य है, विकल्प (b) संशयात्मक है तथा विकल्प (c) का वाक्य गठन ही त्रुटिपूर्ण है।