कथन (A) : दोनों गोलार्दों के 60°-65° अक्षांशों में उच्च दाब की बजाय निम्न दाब पट्टिका होती है।
कारण (R) : निम्न दाब क्षेत्र भूमि पर नहीं बल्कि महासागरों पर स्थायी होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट :
Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
Solution:दोनों गोलार्डों में 60°-65° अक्षांशों के मध्य उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी पाई जाती है। जहां वर्षभर तापक्रम कम होने के बावजूद निम्न वायुदाब मिलता है। यद्यपि इस पेटी का तापक्रम से कोई संबंध नहीं है। अतः कथन (A) सही है। परंतु उपर्युक्त अक्षाशों के संदर्भ में महासागरों एवं भूमि पर निर्मित निम्न वायुदाब केंद्रों का अध्ययन करें तो यह ज्ञात होता है कि महासागरों पर निर्मित निम्न दाब क्षेत्र स्थायी होते हैं। अतः कारण भी सही है। लेकिन यहां कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।