कथन (A): विटामिन B₁₂ यकृत में लगभग 3-5 वर्षों तक संग्रहीत रहता है।
कारण (R): विटामिन B₁₂ जल में विलेय है।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट:
Correct Answer: (b) (A) तथा (R) दोनों सही है, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
Solution:यकृत कोशिकाओं में विटामिन A, D, E, K तथा B₁₂ का संचय होता है। विटामिन B₁₂ का रासायनिक नाम सायनोकोबालैमिन है। यह विटामिन यकृत में लगभग 3-5 वर्षों तक संग्रहीत (Stored) रहता है। विटामिन B (B₁ B₂ B₃B₆ B₆ B₂ B₆ तथा B₁₂) तथा विटामिन C जल में घुलनशील विटामिन हैं। प्रायः जल में घुलनशील विटामिन का शरीर द्वारा उपयोग किए जाने के पश्चात बची हुई मात्रा मूत्र के माध्यम से विसर्जित कर दी जाती है। प्रश्न में दिया गया कारण, कथन का स्पष्टीकरण नहीं है, अतः विकल्प (b) अभीष्ट उत्तर होगा।