Correct Answer: (c) प्रोटीन से
Solution:शरीर में ऊतकों (Tissues) का निर्माण प्रोटीन (Protein) से होता है। प्रोटीन वृद्धि तथा मरम्मत (उपचय) के लिए आवश्यक होती है। प्रोटीन्स अमीनो अम्लों (Amino Acids) की यौगिक होती हैं, अर्थात अमीनो अम्ल इनकी संयोजक इकाइयां या एकलक (Monomers) होते हैं। प्रकृति में लगभग 500 प्रकार के अमीनो अम्ल पाए जाते हैं। इनमें से केवल 20 प्रकार के अमीनो अम्ल ही प्रोटीन्स के एकलक होते हैं, जो कि मुख्यतः अनिवार्य (Essential) तथा अनानिवार्य (Non-Essential) दो प्रकार के होते हैं।