कथन (A): विटामिन्स बलवर्धक तत्व है, जिनकी अच्छे स्वास्थ्य के लिए थोड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है।
कारण (R): विटामिन्स हानिकारक बैक्टीरिया को मारकर शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए:
Correct Answer: (c) (A) सही है. परंतु (R) गलत है।
Solution:विटामिन्स (Vitamins) कार्बनिक यौगिक (Organic Compounds) होते हैं, जिनकी अच्छे स्वास्थ्य के लिए थोड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है। इनके स्रोत अनाज, हरी सब्जियां, फल, दूध, मांस इत्यादि हैं। हानिकारक बैक्टीरिया (Bacteria), विषाणुओं (Viruses), कबकों (Fungi) इत्यादि को श्वेत रुधिराणु मारकर शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं।