Correct Answer: (a) Vitamin D₂
Solution:विटामिन 'D₂ ' को अर्गाकैल्सिफेरॉल कहते हैं जबकि विटामिन 'D₃ ' कोलेकैल्सीफेरॉल कहलाता है। विटामिन 'D₂' विटामिन 'D' का वह प्रकार है, जो मुख्यतः भोजन व आहार अनुपूरक के रूप में मनुष्यों को प्राप्त होता है। मुख्य रूप से भोजन में यह मक्खन, मशरूम, दूध, पनीर, मांस, अंडों की जर्दी, मछली के तेल आदि में मिलता है। इसकी कमी से बच्चों में सूखा रोग या रिकेट्स हो जाता है।