अभिकथन (A): वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता है।कारण (R) : अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट :
Correct Answer: (d) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 280(2) के अनुसार, संसद विधि द्वारा, उन अर्हताओं का, जो वित्त आयोग के सदस्यों के रूप में नियुक्ति के लिए अपेक्षित होंगी और उस रीति का, जिससे उनका चयन किया जाएगा, अवधारण कर सकेगी। इसी के अनुसरण में संसद द्वारा बनाए गए वित्त आयोग (प्रकीर्ण उपबंध) अधिनियम, 1951 में वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की योग्यताओं, नियुक्ति, कार्यकाल, अर्हता, वेतन तथा शक्तियों आदि को परिभाषित किया गया है। स्पष्ट है कि अभिकथन (A) असत्य है। संविधान के अनुच्छेद 280 (1) के तहत वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अतः कारण (R) सत्य है।