1. खेत में फसल पर पीड़कनाशी (Pesticides) छिड़कना
2. सक्रिय ज्वालामुखियों के मुखों का निरीक्षण करना
3. डी.एन.ए. विश्लेषण के लिए उत्क्षेपण करती हुई खेलों (Spouting whales) के श्वास के नमूने एकत्र करना
तकनीकी के वर्तमान स्तर पर, उपर्युक्त गतिविधियों में से किसे, ड्रोन के प्रयोग से सफलतापूर्वक किया जा सकता है?
Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:ड्रोन, आधुनिक युग की तकनीक का एक नया आयाम है। वर्तमान में इसका उपयोग खेत में फसल पर पीड़कनाशी छिड़कना, सक्रिय ज्वालामुखियों के मुखों का निरीक्षण करना, DNA विश्लेषण के लिए उत्क्षेपण करती हुई बेलों के श्वास के नमूने एकत्र करना, खुफिया जानकारी जुटाने जैसे इत्यादि कार्यों में होता है। दिसंबर, 2019 में छपे एक लेख के अनुसार, खम्माम जिला (तेलंगाना) के किसानों द्वारा खेतों में पीड़कनाशियों के छिड़काव हेतु ड्रोनों को किराए पर लिया गया था। अनुसंधानकर्ताओं द्वारा इंडोनेशिया एवं ग्वाटेमाला में ज्वालामुखियों के निरीक्षण हेतु ड्रोनों का उपयोग किया जा रहा है। वर्ष 2017 में पहली बार उत्प्रेक्षण करती हुई व्हेलों के श्वास के नमूने एकत्र किए गए।