विविध (भौतिक विज्ञान) Part – II

Total Questions: 40

31. ऑटो हॉन ने अणुबम की खोज निम्न सिद्धान्त के आधार पर की- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (b) नाभिक विखण्डन
Solution:ऑटो हॉन ने अणुबम की खोज नाभिक विखण्डन सिद्धान्त पर की। वर्ष 1939 में जर्मन वैज्ञानिक ऑटो हॉन तथा एफ. स्ट्रॉसमैन ने ज्ञात किया कि जब यूरेनियम-235 पर मंद गति के न्यूट्रॉनों की बौछार की जाती है तो यूरेनियम-235 का भारी नाभिक लगभग दो बराबर खण्डों में विमक्त हो जाता है। इसके साथ बहुत अधिक ऊर्जा उत्सर्जित होती है। इस अभिक्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते हैं।

32. एटम बम के सिद्धान्त का आधार होता है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

Correct Answer: (a) नाभिकीय विखण्डन
Solution:ऑटो हॉन ने अणुबम की खोज नाभिक विखण्डन सिद्धान्त पर की। वर्ष 1939 में जर्मन वैज्ञानिक ऑटो हॉन तथा एफ. स्ट्रॉसमैन ने ज्ञात किया कि जब यूरेनियम-235 पर मंद गति के न्यूट्रॉनों की बौछार की जाती है तो यूरेनियम-235 का भारी नाभिक लगभग दो बराबर खण्डों में विमक्त हो जाता है। इसके साथ बहुत अधिक ऊर्जा उत्सर्जित होती है। इस अभिक्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते हैं।

33. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था? [56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) प्लूटोनियम
Solution:9 अगस्त, 1945 को 'फैट मैन' नामक बम नागासाकी (जापान) पर गिराया गया था, इसमें प्लूटोनियम का प्रयोग विस्फोटक के रूप में किया गया था। वहीं दूसरी ओर हिरोशिमा पर गिराए गए बम 'लिटिल बॉय' में विस्फोटक के रूप में यूरेनियम का प्रयोग किया गया था।

34. किस देश ने प्रथम 'थ्री डी' दूरदर्शन प्रसारण प्रायोगिक तौर पर प्रवृत्त किया है ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) चीन
Solution:29 अप्रैल, 1953 को अमेरिका के लॉस एंजेल्स टेलीविजन स्टेशन KECA ने एक साइंस फिक्शन कार्यक्रम 'स्पेस पेट्रोल' का एक एपिसोड 3D में प्रसारित किया था। यह विश्व में पहला 3D टेलीविजन प्रसारण था। जनवरी, 2012 में चीन ने अपना 3D टेलीविजन चैनल प्रायोगिक तौर पर आरंभ किया था।

1953 (अमेरिका): पहला 3D कार्यक्रम प्रसारण (एक बार का प्रयोग)

2012 (चीन): पहला प्रायोगिक 3D चैनल प्रसारण

35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: [U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

1. द्रव क्रिस्टलों का सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकीय अनुप्रयोग आंकिक प्रदर्शन में है।

2. मोडेम एक ऐसी युक्ति है, जो एक कंप्यूटर तथा एक फोन लाइन से जुड़ा होता है।

3. सामुद्रिक विज्ञान का राष्ट्रीय संस्थान कोयम्बटूर में स्थित है।

4. वर्जिनिस-70 वीडियो कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग की एक पद्धति है।

इन कथनों में से-

Correct Answer: (a) केवल 1 तथा 2 सही है।
Solution:द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी एक पतला सपाट डिस्प्ले है जो टेक्स्ट, छवि, वीडियो आदि को इलेक्ट्रॉनिक विधि से प्रदर्शित करने के काम आता है। मोडेम कंप्यूटर और फोन लाइन से जुड़ी युक्ति है, जो फोन लाइन के एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल में तथा कंप्यूटर के डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग में बदलती है। राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान का मुख्यालय गोवा में स्थित है, जबकि प्रादेशिक केंद्र कोच्चि, मुंबई तथा विशाखापत्तनम में स्थित हैं। वर्जिनिस-70 एक पीला बौना तारा है, जो 'वर्गो' (virgo) नक्षत्र से 59 प्रकाशवर्ष की दूरी पर है।

36. द्रव क्रिस्टल प्रयुक्त होते है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी में
Solution:

द्रव क्रिस्टलों का प्रयोग कलाई घड़ियों में तथा प्रदर्शन युक्तियों में तथा शक्तिशाली पॉकेट कैलकुलेटरों में होता है।

37. कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जी डायोड (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड/ OLED) का उपयोग बहुत से साधनों में अंकीय प्रदर्श (डिजिटल डिस्प्ले) सर्जित करने के लिए किया जाता है। द्रव क्रिस्टल प्रदर्शों की तुलना में OLED प्रदर्श किस प्रकार लाभकारी है? [I.A.S. (Pre), 2017]

1. OLED प्रदर्श नम्य प्लास्टिक अवस्तरों पर संविरचित किए जा सकते हैं।

2. OLED के प्रयोग से, वस्त्र में अंतःस्थापित उपरिवेल्लनीय प्रदर्श (रोल्ड-अप डिस्प्ले) बनाए जा सकते हैं।

3. OLED के प्रयोग से, पारदर्शी प्रदर्श संभव है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (c) 1, 2 और 3
Solution:कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड (OLED) एक प्रकार का प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) ही होता है, जिसमें कार्बनिक यौगिक की विद्युत प्रतिदीप्त (Electroluminescent) उत्सर्जक परत होती है, जो विद्युत प्रवाह के समय प्रकाश का उत्सर्जन करती है। ओएलईडी डिस्प्ले लचीले प्लास्टिक अवस्तरों पर संविरचित किए जा सकते हैं, अतः कथन (1) सत्य है। OLED के प्रयोग से वस्त्र में अंतःस्थापित रोल्ड-अप डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। साथ ही OLED के प्रयोग से पारदर्शी डिस्प्ले का निर्माण संभव है।

38. 16:9 के चित्र अभिमुखता अनुपात (पिक्चर आस्पेक्ट रेश्यों) के साथ प्रदर्श विभेदन (डिस्प्ले रेजॉल्यूशन) 1080p का अर्थ है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) 1920 × 1080 पिक्सेल्स
Solution:

1080p को फुल HD (FHD) रेजॉल्यूशन (Resolution) के रूप में जाना जाता है। यह 1920 × 1080 पिक्सेल (Pixel) का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन होता है। रेजॉल्यूशन से यह पता चलता है, कि किसी डिस्प्ले में चौड़ाई * ऊंचाई (width x height) प्रारूप में कितने पिक्सेल होते हैं।

39. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठंडा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) रेडियेटर
Solution:रेडियेटर, मोटरगाड़ियों के इंजन को ठंडा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। पॉलीग्राफ, झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है। टरबाइन के द्वारा बहते हुए द्रव की गतिज ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके यांत्रिक कार्य प्राप्त किया जाता है। क्वाड्रैट नौसंचालन तथा खगोल विज्ञान में ऊंचाई और कोणों को मापने वाला यंत्र है।

40. मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामाजिक जीवन में निम्नलिखित में से किसके संबंध में एक क्रांति ला दी है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

1. लोगों के आवागमन के संबंध में

2. लोगों के जुड़ाव के संबंध में

3. लोगों की संवेदनशीलता के संबंध में

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (a) केवल 1 और 2
Solution:मोबाइल फोन से जहां लोगों के जुड़ाव के संबंध में क्रांति आई है, वहीं ऑटोमोबाइल क्रांति से लोगों को आवागमन के नए-नए साधन प्राप्त हुए हैं