Solution:विकलांगों की विविध समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विकलांगता के प्रत्येक प्रमुख क्षेत्र में निम्नलिखित राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना की गई है-
1. राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान-सिकंदराबाद (जिला- हैदराबाद)
2. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संस्थान-देहरादून
3. राष्ट्रीय अस्थिरोग विकलांग संस्थान-कोलकाता
4. अली यावरजंग राष्ट्रीय मूक एवं बधिर संस्थान-मुंबई।