Correct Answer: (d) भेड़ की
Solution:लीवर फ्लूक (यकृत कृमि) भेड़, बकरी, सुअर आदि के यकृत की बड़ी-बड़ी पित्त नलियों (Bile ducts) में पाया जाने वाला एक चपटा कृमि है, जो कि संघ प्लेटी हैल्मिन्थीज के अंतर्गत आता है। इसका जीवन वृत्त बहुत जटिल (Complexes) एवं द्विपोषदीय (Digenetic) होता है, जिसका द्वितीयक पोषद (Host) घोंघा है। यकृत कृमि एक द्विलिंगी (Bisexual) जंतु है, जिसमें परनिषेचन (Cross fertilization) होता है।