Correct Answer: (3) दक्षिण अमेरिका
Note: ऐण्डीज दुनिया की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला है जो दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित है। कुल मिलाकर यह पर्वतमाला 7,000 किमी तक चलती है और लगभग । 200 किमी की औसत चौड़ाई रखती है। इस पर्वतमाला की औसत ऊँचाई 4,000 मीटर (13,000 फुट) है। ऐन्डीज दक्षिण अमेरिका के सात देशों - अर्जेन्टीना, चिली, बोलिविया, पेरु, ईक्वाडोर और वेनेजुएला से गुजरती है, लेकिन चिली में इसका विस्तार सबसे अधिक है।