Correct Answer: (d) पोलियो-बंदर
Solution:प्लेग (Plague) एक संक्रामक रोग है, जो चूहों द्वारा फैलता है। रेबीज या हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia) पागल कुत्ते के काटने से फैलता है। टेपवर्म (फीताकृमि) सुअर का अधपका मांस खाने से हमारे शरीर में पहुंचता है। पोलियो (Polio) बंदर से नहीं, बल्कि पोलियोमेइलाइटिस (Poliomyelitis) विषाणु द्वारा होता है तथा दूषित भोजन व जल द्वारा फैलता है, यह एक संक्रामक या संसर्ग रोग है, जो तंत्रिका तंत्र (Nervous system) को प्रभावित करता है।