Correct Answer: (b) 1, 2 और 4 सही है।
Solution:एड्स (AIDS) रोग HIV द्वारा होता है, जिसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। यह एक अत्यन्त घातक एवं जानलेवा रोग है, जो कि लैंगिक संभोग, दूषित रक्ताधान तथा संक्रमित माता से अपरा (Placenta) के संपर्क द्वारा संचरित होता है, किंतु सूखे चुम्बन, खांसी, छींक और मच्छरों या अन्य रक्त चूषक कीटों के काटने से एड्स संचरण नहीं होता है।