☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
शब्दार्थ एवं समश्रुति/श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द तथा शब्दार्थ (Part-2)
📆 March 28, 2025
Total Questions: 53
11.
'निपुण' का अर्थ छाँटिए -
[M.P. Professional Exam.12.12.2017]
(a) कुशल
(b) सकुशल
(c) अकुशल
(d) सक्षम
Correct Answer:
(a) कुशल
Solution:
निपुण का अर्थ- कुशल, दक्ष, प्रवीण, होशियार, पटु होता है। उसी प्रकार सक्षम का अर्थ सामर्थ्य, क्षमता, शक्ति होता है। सहज का अर्थ- स्वाभाविक, नैसर्गिक तथा सम्भव का अर्थ मुमकिन, सम्भावित होता है।
12.
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म 'नियत-नीयत' के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए ?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेिबिल निरस्त परीक्षा, 2024]
(a) भाग्य-निश्चित्
(b) निश्चित-इरादा
(c) इरादा-निश्चित्
(d) इरादा-भाग्य
Correct Answer:
(b) निश्चित-इरादा
Solution:
नियत-नीयत श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द हैं, जिनके सही अर्थ हैं- निश्चित्-इरादा।
13.
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म 'निर्वाद और निर्विवाद' का उचित अर्थ है
[उ.प्र.पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024]
(a) विवाद रहित मित्रता
(b) निष्कासन भाईचारा
(c) निन्दा भ्रम
(d) निन्दा विवाद रहित
Correct Answer:
(d) निन्दा विवाद रहित
Solution:
निर्वाद और निर्विवाद शब्द श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द हैं, जिनके उचित अर्थ हैं- निन्दा और विवाद रहित |
14.
परिणाम-परिमाण के भिन्नार्थ शब्द का चयन कीजिए।
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
(a) घटना - ऊँचाई
(b) नवीन - वस्तु
(c) परीक्षा - अनुपात
(d) नतीजा - माप
Correct Answer:
(d) नतीजा - माप
Solution:
परिणाम- परिमाण शब्द का भिन्नार्थक शब्द-युग्म नतीजा तथा माप है। 'परिणाम' संज्ञा पुल्लिंग शब्द है। परिमाण शब्द का प्रयोग किसी वस्तु की मात्रा की अभिव्यक्ति के लिए होता है।
15.
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'पानी' का भी अर्थ देता है?
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)]
(a) जंगल
(b) वन
(c) अरण्य
(d) कानन
Correct Answer:
(b) वन
Solution:
दिए गए विकल्पों में सभी जंगल के पर्याय हैं, लेकिन 'वन' शब्द का एक अर्थ पानी भी होता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
16.
निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'पतवार' भी है-
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)]
(a) कान
(b) कर्ण
(c) श्रुति
(d) श्रवणेन्द्रिय
Correct Answer:
(b) कर्ण
Solution:
विकल्प में दिए गए शब्दों में से 'कर्ण' का एक अर्थ 'पतवार' भी होता है। इसके अन्य अर्थ हैं-कुन्ती-पुत्र, कान, समकोण त्रिभुज में सबसे बड़ी भुजा। अन्य तीनों विकल्पों से सुनने का काम करने वाली इन्द्रिय का बोध होता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
17.
पटन्तर का मतलब है-
[Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2014]
(a) पटौहा
(b) समतल भूमि
(c) उपमा
(d) पटाखा
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(c) उपमा
Solution:
मूल शब्द 'पटतर' से पटन्तर बना है। पटतर शब्द का अर्थ तुल्यता/समानता/बराबरी/सदृश्य होता है। पटन्तर शब्द का अर्थ उपमा होगा।
18.
'पुष्कर' का अर्थ बताइए-
[UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]
(a) नदी का नाम
(b) मूषक
(c) ट्रेन का नाम
(d) सरोवर
Correct Answer:
(d) सरोवर
Solution:
पुष्कर का अर्थ सरोवर है, जो तालाब के अर्थ में प्रयुक्त होता है। 'भूषक' का अभिप्राय चूहा से है।
19.
'पनही' का अर्थ क्या है?
[Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]
(a) पहनने की क्रिया
(b) पनिहारिन
(c) जूता
(d) गले का आभूषण
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
Correct Answer:
(c) जूता
Solution:
'पनहीं' का अर्थ 'जूता' होता है। इसका तत्सम 'उपानह' होता है।
20.
'पगरइत' का अर्थ क्या है?
[Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]
(a) वधु पक्ष का पुरोहित
(b) वर का पिता/अभिभावक
(c) वर पक्ष का पुरोहित
(d) वधु का पिता/अभिभावक
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
Correct Answer:
(b) वर का पिता/अभिभावक
Solution:
'पगरइत' का अर्थ वर का पिता / अभिभावक होता है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
Space Part-3
Defence Technology Part-1
Conductivity
Heat and Thermodynamics part-(1)
Computer and Information Technology Part (2)