☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
शब्दार्थ एवं समश्रुति/श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द तथा शब्दार्थ (Part-2)
📆 March 28, 2025
Total Questions: 53
31.
'बाण और तालाब' के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है -
[M.P. Professional Exam.12.12.2017]
(a) शर-सिन्धु
(b) कृपाण-उदधि
(c) शर-सर
(d) सैन्धव-पुष्कर
Correct Answer:
(c) शर-सर
Solution:
बाण और तालाब के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाला सही जोड़ी है- शर-सर। शर का अर्थ बाण, सर का तालाब सिन्धु का समुद्र, सैन्धव का घोड़ा तथा पुष्कर का अर्थ तालाब होता है।
32.
'भूडोल' का अर्थ क्या है?
[UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)]
(a) देवांगना
(b) सुमेरन
(c) भीतर
(d) जलजला
Correct Answer:
(d) जलजला
Solution:
'भूडोल' का अर्थ जलजला, भूकम्प होता है।
33.
'मनुजात' और 'मनुजाद' का अर्थ बताओ-
[MPSI (SI) Exam, 28 Oct 2017 (09:00 AM)]
(a) मनुष्य जात और राछस
(b) मनुष्य जात और मर्यादा
(c) मानव और राक्षस
(d) मनुष्य जाट और मर्यादा
Correct Answer:
(c) मानव और राक्षस
Solution:
'मनुजात' का अर्थ मनुष्य और मनुपुत्र होता है। 'मनुजाद' का अर्थ नरभक्षक और राक्षस होता है।
34.
'मन्दिर - मन्दिरा' युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?
[UPP, 25 Aug, 2024 II-Shift]
(a) घर-सवारी
(b) गुफा-बड़ा गुफा
(c) देवालय-अश्वशाला
(d) पूजाघर-पुजारी
Correct Answer:
(c) देवालय-अश्वशाला
Solution:
'मन्दिर-मन्दिरा' समश्रुतिभिन्नार्थक शब्द-युग्म है। इसका सही अर्थ-युग्म है- देवालय-अश्वशाला। 'अश्वशाला' को अस्तबल, घुड़साल, मन्दुरा इत्यादि भी कहते हैं।
35.
'मेघ-मेघ' श्रुतिसम-भिन्नार्थक शब्द का सही अर्थ-भेद निम्न में से कौन-सा है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024]
(a) यज्ञ - जल
(b) बादल - जीवन
(c) यज्ञ - बादल
(d) बादल - यज्ञ
Correct Answer:
(d) बादल - यज्ञ
Solution:
'मेघ' बादल को कहते हैं तथा 'मेध' यज्ञ को कहते हैं। अतः मेघ-मेध का श्रुतिसम भिन्नार्थक अर्थ-भेद है- बादल-यज्ञ।
36.
'मधु' शब्द के भिन्नार्थ शब्द का चयन कीजिए।
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
(a) प्रिय, अप्रिय
(b) वसन्त, राग
(c) शहद, मदिरा
(d) चैत मास, माघ मास
Correct Answer:
(c) शहद, मदिरा
Solution:
'मधु' शब्द के भिन्नार्थक शब्द हैं- शहद और मदिरा। वस्तुतः शहद या पुष्प पराग को भी मधु कहा जाता है तथा शराब या मदिरा को भी 'मधु' कहा जाता है। शराबखाने को मधुशाला या मदिरालय भी कहा जाता है।
37.
नीचे दिए गए शब्द के लिए अर्थव्यंजक चार विकल्प दिए गए हैं। सर्वाधिक उपयुक्त अर्थव्यंजक विकल्प चुनकर लिखें।
[UPSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2015]
'मूढ़चेता'
(a) दूसरों को मूर्ख बनाने वाला
(b) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
(c) आलसी
(d) मूर्ख
Correct Answer:
(d) मूर्ख
Solution:
मूढ़चेता का अर्थ होता है 'जिसकी बुद्धि या मति मूढ़ हो'। विकल्प में सही उत्तर न होने के कारण निकटतम उत्तर विकल्प (d) अर्थात् मूर्ख होगा। वस्तुतः 'मूढ़' का अर्थ 'मूर्ख' होता है।
38.
सही विकल्प बताओः
[MPSI (SI) Exam, 28 Oct 2017 (09:00 AM)]
'भाषा यादृच्छिक संकेत है।' यादृच्छिक से तात्पर्य है-
(a) दबाव डाल कर बुलवाई गई
(b) अनिच्छा से बोली गई
(c) अनैच्छिक
(d) ऐच्छिक
Correct Answer:
(d) ऐच्छिक
Solution:
'भाषा यादृच्छिक संकेत है।' यादृच्छिक से तात्पर्य है- ऐच्छिक। यादृच्छिक विशेषण शब्द है, जिसका अर्थ स्वतन्त्र या ऐच्छिक होता है।
39.
'रसाल' शब्द का अर्थ है-
[UPSSSC आबकारी सिपाही परीक्षा, 2016 (प्रथम पाली)]
(a) आम
(b) केला
(c) पक्षी
(d) चमक
Correct Answer:
(a) आम
Solution:
'रसाल' शब्द का अर्थ है- 'आम'। शब्द रचना की दृष्टि से इसका अर्थ 'रस से युक्त' होता है।
40.
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म 'लक्ष्य' और 'लक्ष' का उचित अर्थ है-
[V.D.O. परीक्षा, 2023]
(a) उद्देश्य - लाख (गिनती)
(b) देखने योग्य - सम्पत्ति
(c) तीर - रुपया
(d) लाख - उद्देश्य
Correct Answer:
(a) उद्देश्य - लाख (गिनती)
Solution:
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म लक्ष्य और लक्ष का उचित अर्थ है- उद्देश्य और लाख (गिनती)।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics -(1)
Space Part-3
Electric current – part (2)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Optics part (1)
Nuclear physics-part (2)