Correct Answer: (d) कौशांबी
Solution:भागवत संप्रदाय से संबंधित अभिलेख के साक्ष्य बेसनगर विदिशा मध्य प्रदेश (सबसे प्राचीनतम साक्ष्य), घोसुंडी (राजस्थान), मथुरा (उत्तर प्रदेश) नासिक (महाराष्ट्र) से प्राप्त हुए हैं, कौशांबी में अभी तक इस तरह का कोई अभिलेख नहीं पाया गया है।