1. कुषाणों ने 'दीनार' सदृश स्वर्ण मुद्राएं जारी की थी, रोमन संपर्क के फलस्वरूप ।
2. स्वर्ण मुद्राओं का प्रयोग रोजमर्रा के लेन-देन में नहीं किया जाता था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Solution:रोम के संपर्क के फलस्वरूप कुषाणों ने 'दीनार' स्वर्णमुद्राएं जारी की, जो गुप्तों के शासनकाल में खूब प्रचलित हुई, हलांकि स्वर्णमुद्राओं का प्रयोग रोजमर्रा के लेन-देन में नही होता था, रोजमर्रा के लिए सीसा, पोटीन, तांबे के सिक्कों का प्रयोग होता था।