कथन (A): शुक्र (वीनस) ग्रह पर मानव जीवन का होना अत्यधिक असम्भाव्य है।
कारण (R) : शुक्र के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का अत्यधिक उच्च स्तर है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Note: शुक्र (Venus) ग्रह पर वायुमंडल (Atmosphere) के प्रमाण उपलब्ध हैं। शुक्र के वायुमंडल में मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड का ही संकेंद्रण है। इसके अतिरिक्त शुक्र की सतह का तापमान औसतन 464°C से अधिक रहता है। उपर्युक्त कारणों (अत्यधिक तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड) से शुक्र पर जीवन की संभावना अत्यधिक कम हो जाती है। अतः कञ्चन (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की स्पष्ट व्याख्या भी करता है।