संसद-I. लोक सभा (भाग – 2)

Total Questions: 44

31. भारतीय लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022 U.P.P.C.S (Mains) 2011 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 I.A.S. (Pre) 2007 Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006 M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
Solution:पहली लोक सभा के गठन के पश्चात इसकी प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी। 15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा वे अपनी मृत्यु 27 फरवरी, 1956 तक इस पद पर रहे। पहली लोक सभा के शेष कार्यकाल के लिए तत्कालीन उपाध्यक्ष एम. अनंतशयनम आयंगर लोक सभा अध्यक्ष 8 मार्च, 1956 को बने थे।

32. भारत की प्रथम लोक सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? [Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (a) जी.वी. मावलंकर
Solution:पहली लोक सभा के गठन के पश्चात इसकी प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी। 15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा वे अपनी मृत्यु 27 फरवरी, 1956 तक इस पद पर रहे। पहली लोक सभा के शेष कार्यकाल के लिए तत्कालीन उपाध्यक्ष एम. अनंतशयनम आयंगर लोक सभा अध्यक्ष 8 मार्च, 1956 को बने थे।

33. प्रथम स्पीकर, जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था- [U.P.P.C.S. (Pre) 2000 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (b) जी.वी. मावलंकर
Solution:15 दिसंबर, 1954 को आचार्य जे.बी. कृपलानी सहित विपक्ष के 21 सांसदों द्वारा लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर को पद से हटाने हेतु प्रस्ताव लाया गया था। इनके विरुद्ध यह प्रस्ताव 18 दिसंबर, 1954 को लोक सभा द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था।

34. लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं? [U.P. P.C.S. (Mains) 2008 U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (d) मीरा कुमार
Solution:15वीं लोक सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) मीरा कुमार ही लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं, जो जून, 2009 में इस पद के लिए चुनी गई थीं।

35. लोक सभा की प्रथम महिला स्पीकर निम्न में से कौन हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) मीरा कुमार
Solution:15वीं लोक सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) मीरा कुमार ही लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं, जो जून, 2009 में इस पद के लिए चुनी गई थीं।

36. लोक सभा के उपाध्यक्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2022]

1. लोक सभा के कार्य-पद्धति और कार्य-संचालन नियमों के अनुसार, उपाध्यक्ष का निर्वाचन उस तारीख को होगा जो अध्यक्ष नियत करे।

2. यह आज्ञापक उपबंध है कि लोक सभा के उपाध्यक्ष के रूप में किसी प्रतियोगी का निर्वाचन या तो मुख्य विपक्षी दल से, या शासक दल से, होगा।

3. सदन की बैठक की अध्यक्षता करते समय उपाध्यक्ष की शक्ति वैसी ही होती है जैसी कि अध्यक्ष की, और उसके विनिर्णयों के विरुद्धकोई अपील नहीं हो सकती।

4. उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में सुस्थापित संसदीय पद्धति यह है कि प्रस्ताव अध्यक्ष द्वारा रखा जाता है और प्रधानमंत्री द्वारा विधिवत समर्थित होता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं?

Correct Answer: (a) केवल 1 और 3
Solution:लोक सभा की कार्य पद्धति और कार्य संचालन के नियम 8(1) के अनुसार, उपाध्यक्ष का निर्वाचन उस तिथि को होगा, जो कि अध्यक्ष द्वारा नियत की जाए और महासचिव द्वारा प्रत्येक सदस्य को उस तिथि की सूचना भेजी जाएगी। अतः कथन 1 सही है।

संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार, लोक सभा, यथाशक्य शीघ्र, अपने दो सदस्यों को अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनेगी और जब-जब अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद रिक्त होता है तब-तब लोक सभा किसी अन्य सदस्य को, यथास्थिति, अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चुनेगी। अतः लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा अपने में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष तथा एक अन्य सदस्य को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया जाता है, उसे मुख्य विपक्षी दल या शासक दल का होना आवश्यक नहीं है। हालांकि सामान्यतः वर्तमान परंपरा के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष शासक दल/गठबंधन से और उपाध्यक्ष मुख्य विपक्षी दल से चुना जाता रहा है (ज्ञातव्य है कि 17वीं लोक सभा में उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहा)।

अतः कथन 2 सही नहीं है।

संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत जब अध्यक्ष का पद रिक्त हो या वह किसी बैठक में अनुपस्थित हो, तब उपाध्यक्ष सदन की अध्यक्षता करता है। इस समय उसे अध्यक्ष के समान शक्तियां प्राप्त होती हैं और उसके निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती है। अतः कथन 3 सही है। लोक सभा की कार्य पद्धति और कार्य संचालन के नियम 8(2) के अनुसार, उपाध्यक्ष पद हेतु किसी सदस्य के निर्वाचन का प्रस्ताव किसी दूसरे सदस्य द्वारा रखा जाता है और उसका अनुमोदन कोई तीसरा सदस्य करता है। इस संदर्भ में सुस्थापित संसदीय पद्धति यह है कि तत्संबंधी प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री द्वारा रखा जाता है, जिसका अनुमोदन ट्रेजरी बेंच (सरकार के सदस्यों) या विपक्ष द्वारा किया जाता है। अतः कथन 4 असत्य है।

37. यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह - [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (c) मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं।
Solution:लोक सभा अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर तथा सदन की बैठक में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के तौर पर कार्य करता है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष पीठासीन होता है। अध्यक्ष की तरह, उपाध्यक्ष भी जब पीठासीन होता है, तो वह प्रथमतः मत नहीं दे सकता, केवल मत बराबर होने की दशा में मत दे सकता है। इसके अलावा अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए वह लोक सभा के विचार-विमर्श में भाग नहीं ले सकता है। जब अध्यक्ष पीठासीन होता है, तो उपाध्यक्ष सदन के अन्य सदस्यों की तरह होता है। उस स्थिति में उसे बोलने, कार्यवाही में भाग लेने और किसी प्रश्न पर मत देने का अधिकार होता है।

38. लोक सभा के वर्तमान उपाध्यक्ष हैं - [43rd B.P.S.C. (Pre) 1999*]

Correct Answer: (d) इनमें से कोई नहीं
Solution:प्रश्नकाल में वर्ष 1999 में लोक सभा के उपाध्यक्ष पी.एम. सईद थे। 17वीं लोक सभा (2019-2024) में लोक सभा में उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहा।

39. निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष थे? [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) पी.ए. संगमा
Solution:पी.ए. संगमा वर्ष 1995 में प्रथम जनजातीय केंद्रीय मंत्री बने थे। वर्ष 1996 में वह लोक सभा के पहले जनजातीय अध्यक्ष बने थे।

40. लोक सभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
Solution:लोक सभा सचिवालय लोक सभा अध्यक्ष के निर्देश और नियंत्रण में कार्य करता है। उसे सचिवालय के कर्मचारियों पर, सदन के परिसर पर और संसद भवन संपदा पर सर्वोच्च प्राधिकार प्राप्त है। वह अपने इस प्राधिकार का प्रयोग लोक सभा के महासचिव की सहायता से करता है।