संसद-III. कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया (भाग – 2)

Total Questions: 50

41. धन विधेयक पेश किया जा सकता है- [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) केवल लोक सभा में
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

42. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है? [53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) धन विधेयक की शुरुआत राज्य सभा में होती है।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

43. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (b) धन विधेयक लोक सभा में प्रस्तुत होता है।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

44. धन विधेयक कहां पुरःस्थापित किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) लोक सभा में
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

45. भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) लोक सभा में
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

46. लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्य सभा द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा, यदि राज्य सभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती- [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) 14 दिनों तक
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

47. अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए, तो राज्य सभा इसे अधिक-से-अधिक रोक सकती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) 14 दिन तक
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

48. लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए धन विधेयक को राज्य सभा अधिकतम इतने समय तक रोके रख सकती है : [U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) चौदह दिन
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

49. राज्य सभा में 'धन विधेयक' प्राप्त होने के कितने दिनों के अंदर इसे, लोक सभा को वापस किया जाना चाहिए? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2009 U.P. Lower Sub. (Mains) 2013 U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

Correct Answer: (b) 14 दिनों के अंदर
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।

50. निम्न क्रियाविधियों में से कौन-सी ऐसी धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोक सभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किंतु राज्य सभा द्वारा संशोधित किया गया हो? [U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (d) यह पारित समझा जाएगा यदि लोक सभा इसे दोबारा संशोधन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे।
Solution:अनुच्छेद 109 के प्रावधानों के तहत धन विधेयक के संदर्भ में लोक सभा को अधिक विशिष्ट अधिकार प्राप्त है एवं राज्य सभा के अधिकार सीमित हैं। अतः यदि राज्य सभा ने लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक में कोई संशोधन किया है, तो लोक सभा इसे स्वीकार या अस्वीकार करते हुए पारित कर सकती है।