Correct Answer: (b) धन विधेयक की शुरुआत राज्य सभा में होती है।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(1) के अनुसार, धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक लोक सभा में ही पुरःस्थापित (प्रस्तुत) किया जाता है। धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों तक ही रोक सकती है। अनुच्छेद 109(5) के अनुसार, यदि राज्य सभा धन विधेयक को 14 दिनों की अवधि में नहीं लौटाती है, तो उसे राज्य सभा द्वारा भी उसी रूप में पारित मान लिया जाता है, जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था।