सतत आर्थिक विकास

Total Questions: 39

31. कौशल विकास योजना बढ़ाती है- [U.P. P.C.S. (mains) 2017]

Correct Answer: (a) मानव पूंजी
Solution:कुशल, सेहतमंद और सुशिक्षित नागरिक ही किसी देश के विकास की कुंजी होते हैं। अर्थशास्त्र की भाषा में इसे 'मानव पूंजी' (Human Capital) कहा जाता है। मानव पूंजी की भूमिका के बारे में अर्थशास्त्री गैरी बेकर ने कहा था- मानव पूंजी का आशय दक्षता, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों के प्रशिक्षण से है। यह पूंजी है क्योंकि ये दक्षताएं लंबे समय तक हमारा अंग (Part) उसी तरह बनी रहेंगी जैसे कोई 3 मशीन, संयंत्र या फैक्ट्री उत्पादन का हिस्सा बने रहते हैं। वर्तमान भारत युवाओं का देश है, जहां की लगभग 62.5 प्रतिशत जनसंख्या कार्यशील आयु समूह (15-59 वर्ष) की है। देश के विकास में इस युवा शक्ति के अहम योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' को 20 मार्च, 2015 को मंजूरी दी। यह योजना युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रमुख योजना है, जिसके तहत परिष्कृत पाठ्यक्रम, बेहतर प्रशिक्षण और प्रशिक्षित प्रशिक्षक पर विशेष ध्यान दिया गया है।

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव पूंजी निर्माण पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं डालेगा? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

Correct Answer: (d) सिंचाई
Solution:शिक्षा में निवेश को 'मानव पूंजी' का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य में निवेश, कार्य के दौरान प्रशिक्षण, प्रबंधन तथा सूचना आदि मानव पूंजी के निर्माण के अन्य स्रोत हैं। अतः स्पष्ट है कि 'सिंचाई' का 'मानव पूंजी के निर्माण' पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

33. मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता है- [U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:मानव पूंजी को भी अन्य पूंजी के समान ही माना गया है। मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग उत्पादकता में वृद्धि की ओर ले जाएगा, जिसका क्रमिक विस्तार निम्नवत है- कुशलता में विकास का  संसाधनों समुचित प्रयोग उत्पादकता में वृद्धि आदि।

34. निम्न में से कौन-सा ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स, 2020 में प्रथम स्थान पर रहा? [66th B.P.S.C. (Pre) Exam. 2020]

Correct Answer: (c) सिंगापुर
Solution:सितंबर, 2020 में विश्व बैंक द्वारा जारी ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स, 2020 में 0.88 स्कोर के साथ सिंगापुर प्रथम स्थान पर रहा। सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक 0.29 स्कोर के साथ अंतिम स्थान पर था, जबकि भारत 0.49 स्कोर के साथ 116 वें स्थान पर रहा।

35. समावेशी संवृद्धि के लिए आवश्यक है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:समावेशी विकास का आशय समाज के सभी वर्गों तक संसाधन एवं सुविधाओं की पहुंच से है। अतः प्रश्नगत विकल्प (a), (b) एवं (c) तीनों सही हैं।

36. निम्न में से किस एक से समावेशित विकास को बढ़ाने की आशा नहीं की जाती है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) राष्ट्रीय आय की ऊंची वृद्धि दर
Solution:समावेशित विकास' (Inclusive Growth) समग्रता के साथ विकास की बहुआयामी अवधारणा है। इसमें बुनियादी सुविधाओं में सुधार के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसरों की उपलब्धता परिलक्षित होती है। इसके साथ गरीबी को कम किया जाना इसका प्रमुख आयाम है। केवल राष्ट्रीय आय की ऊंची वृद्धि दर से समावेशित विकास के बढ़ने की आशा नहीं की जा सकती।

37. निम्नलिखित में से कौन-से मूलतः 'समावेशी शासन' के अंग कहे जा सकते हैं? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकिंग करने की अनुमति प्रदान करना

2. सभी जिलों में प्रभावी जिला योजना समितियां संगठित करना

3. जन-स्वास्थ्य पर सरकारी व्यय में बढ़ोत्तरी करना

4. 'दोपहर का भोजन' योजना का सशक्तीकरण करना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

Correct Answer: (c) केवल 2, 3 और 4
Solution:समावेशी शासन से तात्पर्य है कि समाज के सभी वर्गों को समान रूप से शासन के द्वारा प्रदत्त सुविधाएं प्रदान की जाएं। सभी जिलों में प्रभावशाली जिला समितियों की स्थापना करना, जन-स्वास्थ्य पर सरकारी व्यय में बढ़ोत्तरी करना तथा मध्याह्न भोजन योजना को सशक्तीकरण प्रदान करना आदि समावेशी शासन के अंग हैं। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकिंग करने की अनुमति प्रदान करने को समावेशी शासन का भाग नहीं माना जा सकता है।

38. सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में निम्नलिखित में से कौन-सा कौन-से कार्य सहायक साबित हो सकते हैं : [I.A.S. (Pre) 2011]

1. स्व-सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप्स) को प्रोत्साहन देना

2. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना

3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:समावेशित वृद्धि से तात्पर्य समाज के सभी वर्गों तक सभी संसाधनों के लाभ को समान रूप से पहुंचाने से है, विशेषकर इसका उद्देश्य निम्न वर्ग पर विशेष ध्यान देकर समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य आर्थिक एवं सामाजिक विषमताओं को कम करना है। सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में जहां स्व-सहायता समूहों (SHGs) तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना प्रत्यक्ष रूप में सहायक हो सकते हैं, वहीं शिक्षा के अधिकार अधिनियम के लागू होने से वंचित तबकों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे और तदनुसार समावेशित वृद्धि को पोषित करेंगे।

39. निम्न में से किस आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार 'धारणीय विकास और जलवायु-परिवर्तन' का नवीन अध्याय जोड़ा गया था? [U. P. P. C. S. (Pre) ( Re- Exam) 2015]

Correct Answer: (b) 2011-12
Solution:वर्ष 2011-12 के आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार 'धारणीय विकास और जलवायु-परिवर्तन' का नवीन अध्याय जोड़ा गया था