Correct Answer: (a) मानव पूंजी
Solution:कुशल, सेहतमंद और सुशिक्षित नागरिक ही किसी देश के विकास की कुंजी होते हैं। अर्थशास्त्र की भाषा में इसे 'मानव पूंजी' (Human Capital) कहा जाता है। मानव पूंजी की भूमिका के बारे में अर्थशास्त्री गैरी बेकर ने कहा था- मानव पूंजी का आशय दक्षता, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों के प्रशिक्षण से है। यह पूंजी है क्योंकि ये दक्षताएं लंबे समय तक हमारा अंग (Part) उसी तरह बनी रहेंगी जैसे कोई 3 मशीन, संयंत्र या फैक्ट्री उत्पादन का हिस्सा बने रहते हैं। वर्तमान भारत युवाओं का देश है, जहां की लगभग 62.5 प्रतिशत जनसंख्या कार्यशील आयु समूह (15-59 वर्ष) की है। देश के विकास में इस युवा शक्ति के अहम योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' को 20 मार्च, 2015 को मंजूरी दी। यह योजना युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रमुख योजना है, जिसके तहत परिष्कृत पाठ्यक्रम, बेहतर प्रशिक्षण और प्रशिक्षित प्रशिक्षक पर विशेष ध्यान दिया गया है।