Correct Answer: (a) उत् + डयन
Solution:'उड्डयन' का सन्धि-विच्छेद है- 'उत् + डयन'। इसमें व्यंजन सन्धि है। यदि 'क्', 'च्', 'ट्', 'त्', 'प्' के बाद वर्गों का तृतीय या चतुर्थ वर्ण ('ग', 'घ', 'ज', 'झ', 'ड', 'ढ', 'द', 'घ', 'ब', 'भ') अथवा 'य', 'र', 'ल', 'व' अथवा कोई स्वर हो, तो 'क्', 'च्', 'ट्', 'त्', 'प्' के स्थान पर उसी वर्ग के तीसरे वर्ण 'ग्', 'ज्', 'ड्', 'द्', 'व्' हो जाते हैं।