समय, तिथि, दिन एवं वर्ष (SCHEDULED TIME/DATE/DAY/YEAR) (TYPE – I) (1 to 50)

Total Questions: 15

11. 26 जनवरी 1988 से 15 मई 1988 तक (दोनों दिन सम्मिलित करते हुए) कितने दिन होंगे? [आरआरबी कोलकाता जूनियर क्लर्क परीक्षा 07.01.2007]

Correct Answer: (2) 111
Solution:26 जनवरी, 1988 से 15 मई, 1988 तक कुल दिनों की संख्या-

12. 1 जनवरी 2010 को कौन सा दिन होगा? [आरआरबी भोपाल टीसी, सीसी, जूनि, क्लर्क, जूनि. काउंटस क्लर्क परीक्षा 16.09.2007]

Correct Answer: (1) शुक्रवार
Solution:1 जनवरी, 2008 को मंगलवार पड़ेगा। 2008 अधिवर्ष है, अतः 1 जनवरी, 2009 को बृहस्पतिवार होगा तथा 1 जनवरी, 2010 को शुक्रवार पड़ेगा।

13. अगर माह का तीसरा दिन सोमवार है तो निम्नलिखित में से उस माह के इक्कीसवें से पांचवां दिन कौन सा होगा ? [आरआरबी कोलकाता ईसीआरसी परीक्षा 09.12.2007]

Correct Answer: (3) बुधवार
Solution:

14. यदि माह की 7 वीं तारीख रविवार से दो दिन पहले पड़े तो इसी महीने की 27 तारीख को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ? [आरआरबी बंगलौर गुड्स गार्ड परीक्षा 14.09.2008)]

Correct Answer: (3) गुरुवार
Solution:प्रश्नानुसार रविवार को 9 तारीख होगी तथा अगले रविवार को क्रमशः 16 तथा 23 तारीख को पड़ेंगा। अतः 27 तारीख को गुरुवार होगा।

15. यदि 1 मई, 2000 को सोमवार था तो 31 जुलाई, 2000 को कौन-सा दिन था ? [आरआरसी हाजीपुर (गैंगमैन/ट्रैकमैन) परीक्षा 16.10.2011]

Correct Answer: (2) सोमवार
Solution:कुल दिनों कि संख्या

= (मई 30 दिन) + (जून 30 दिन) + (जुलाई 31 दिन)

= 30 + 30 + 31 = 91

91/7  = 13, शेष = 0

1 मई को सोमवार था।

अतः 31 जुलाई को भी सोमवार होगा।

(शेष न बचने के कारण)