सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6021. 'जीभ' का पर्याय है -(a) वचन(b) रसना(c) ध्वनि(d) जीवCorrect Answer: (b) रसनाSolution:व्याख्या 'जीभ' का पर्यायवाची शब्द 'रसना' होता है जबकि - वचन, ध्वनि और जीव का जीभ से कोई आशय नहीं है।22. कौन सा शब्द 'अहि' का पर्यायवाची नहीं है?(a) उरग(b) सरीसृप(c) पवनाश(d) सिंधुरCorrect Answer: (d) सिंधुरSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में 'अहि' का पर्यायवाची शब्द 'सिंधुर' नहीं है। सिंधुर का आशय हाथी से है, जबकि अहि, उरग, सरीसृप, पवनाश सर्प का पर्यायवाची शब्द है।23. 'नैसर्गिक' का पर्यायवाची है -(a) सत्कृत(b) चमत्कृत(c) प्राकृतिक(d) चतुर्दिक्Correct Answer: (c) प्राकृतिकSolution:व्याख्या- 'नैसर्गिक' का पर्यायवाची शब्द 'प्राकृतिक' होता है जबकि सत्कृत, चमत्कृत और चतुर्दिक का नैसर्गिक शब्द से कोई लेना-देना नहीं है।24. निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'हाथ' का पर्यायवाची नहीं है?(a) कटि(b) हस्त(c) पाणि(d) करCorrect Answer: (a) कटिSolution:व्याख्या- 'हाथ' का पर्यायवाची शब्द 'कटि' नहीं होता जबकि हस्त, पाणि और कर हाथ के पर्यायवाची शब्द हैं। 'कटि' शब्द 'कमर प्रदेश' के लिए प्रयुक्त होता है।25. निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है?(a) प्रभाकर(b) विभाकर(c) दिनकर(d) दिनेशCorrect Answer: (b) विभाकरSolution:व्याख्या - 'सूर्य' का पर्यायवाची शब्द प्रभाकर, दिनकर और दिनेश होता है जबकि 'विभाकर' 'सूर्य' का नहीं बल्कि चन्द्रमा का पर्याय है।26. 'चाँदनी' का पर्यायवाची शब्द नहीं है -(a) चन्द्रातप(b) कौमुदी(c) ज्योत्स्ना(d) मयंकCorrect Answer: (d) मयंकSolution:व्याख्या - 'मयंक चाँदनी' का पर्यायवाची शब्द नहीं है। मयंक का आशय 'चन्द्रमा' से है जबकि चंद्रातप, कौमुदी और ज्योत्स्ना चाँदनी का पर्यायवाची शब्द है।27. निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'सरस्वती' का पर्यायवाची नहीं है?(a) वीणापाणि(b) महाश्वेता(c) पद्मा(d) भारतीCorrect Answer: (c) पद्माSolution:व्याख्या दिये गये विकल्प में 'पद्मा' शब्द सरस्वती का पर्यायवाची नहीं है। पद्मा का अर्थ 'लक्ष्मी' से है जबकि वीणापाणि, महाश्वेता और भारती, सरस्वती का पर्यायवाची शब्द है।28. 'जनार्दन' किसका पर्यायवाची है?(a) राम(b) कृष्ण(c) विष्णु(d) ब्रह्माCorrect Answer: (c) विष्णुSolution:व्याख्या - 'जनार्दन' विष्णु का पर्यायवाची शब्द है। जनार्दन के अन्य पर्यायवाची हैं- हरि, लक्ष्मीकान्त आदि।29. निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'समुद्र' का पर्यायवाची नहीं है?(a) पयोधि(b) जलद(c) जलधि(d) वारिधिCorrect Answer: (b) जलदSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्प में 'समुद्र' का पर्यायवाची पयोधि, जलधि, वारिधि होता है। जबकि 'जलद' शब्द का आशय बादल से है। समुद्र का अन्य पर्यायवाची शब्द रत्नाकर, नीरनिधि, पयोनिधि, उदधि, वारीश आदि हैं।30. निम्नलिखित में 'शिव' का पर्यायवाची शब्द है -(a) शिवालय(b) रुद्र(c) रुद्राक्ष(d) हरिCorrect Answer: (b) रुद्रSolution:व्याख्या दिये गये विकल्प में 'शिव' का पर्यायवाची शब्द 'रुद्र' होता है न कि शिवालय, रुद्राक्ष और हरि। शिव का अन्य पर्यायवाची शब्द है - शम्भु, त्रिपुरारि, महादेव, देवाधि देव, कैलाशपति, शंकर आदि।Submit Quiz« Previous123456Next »