Solution:व्याख्या -जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनुअल मिशन (JNNURM) दिसम्बर 2005 में शुरू किया गया। इस योजना का उद्देश्य भारत के कुछ चुने हुए शहरों में विकास को गति प्रदान करना था। प्रारंभ में इसे 7 वर्षों (2012 तक) के लिए शुरू किया गया था परन्तु बाद में इसे दो वर्षों के लिए बढ़ाकर मार्च 2014 तक जारी रखा गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो उप-मिशन हैं-1. शहरी अवस्थापना और शासन हेतु उप-मिशन- इसके अंतर्गत जलापूर्ति, स्वच्छता, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क नेटवर्क, शहरी परिवहन एवं पुराने शहरों के पुनर्विकास से संबंधित परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है।
2. शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवाओं हेतु उपमिशन-इसके अंतर्गत आश्रय, बुनियादी सेवाएं एवं अन्य नागरिक सुविधाएं प्रदान करने वाली परियोजनाओं के माध्यम से मलिन बस्तियों का एकीकृत विकास करने का प्रबंध किया गया है।