Correct Answer: (a) जयपुर, बनारस, लखनऊ
Solution:कथक को चार अलग-अलग शैलियों में विभाजित किया गया है जिन्हें 'घराना' कहा जाता है, जिनका नाम उन स्थानों के नाम पर रखा गया है, जहां कथक नृत्य की परंपरा विकसित हुई। इन घरानों में शामिल हैं-जयपुर, रायगढ़, बनारस और लखनऊ घराना।