सादृश्यता या समसंबंध (Part – VII)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित विकल्पों में से वह जोड़ा ज्ञात करें जो नीचे दिये गए जोड़े की तरह संबंधित है। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय) 09.04.2016 तृतीय पाली]

ऊपर : नीचे

(A) पानी : बालू

(B) समुद्र : झील

(C) अच्छा : बुरा

(D) मधुमक्खी : बाक्स

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार ऊपर का विपरीत शब्द नीचे है। उसी तरह प्रकार अच्छा का विपरीत शब्द बुरा है।

32. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएँ: कुत्ता, चित्रकारी, पुस्तक, मोमबत्ती [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 09.04.2016 तृतीय पाली]

(A) इनमें कोई समानता नहीं है।

(B) यह सभी गणनीय संज्ञाए हैं।

(C) यह सभी निर्जीव हैं।

(D) यह सभी सजीव हैं।

Correct Answer: (2) B
Solution:कुत्ता, चित्रकारी, पुस्तक और मोमबत्ती आदि सभी गणनीय संज्ञा के उदाहरण हैं।

33. दिये गए विकल्पों में से युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की तरह संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 10.04.2016 तृतीय पाली]

TEMPERATURE:

THERMOMETER::

PRESSURE: _____

(A) ΑΝΕΜΟΜETER

(B) BAROMETER

(C) SIESMOGRAPH

(D) AMMETER

Correct Answer: (2) B
Solution:जिस प्रकार TEMPERATURE को THERMOMETER से मापा जाता है उसी प्रकार PRESSURE को BAROMETER से मापा जाता है।

34. दिए गए विकल्पों में से शब्द चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTTC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 12.04.2016 द्वितीय पाली]

Gram Grain : Pound :

(A) Cereals

(B) Weight

(C) Height

(D) Commodities

Correct Answer: (4) B
Solution:जिस प्रकार Gram, grain से संबंधित है वैसे ही Pound. Weight से संबंधित है।

35. दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से नहीं दिया शब्द युग्म ज्ञात करें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय) 18.04.2016 प्रथम पाली]

माता : बच्चा : :  बादल :  ?

(A) बारिश

(B) बिजली

(C) पानी

(D) मौसम

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार माता का संबंध बच्चा से है उसी प्रकार बादल का संबंध बारिश से है।

36. दिए गए विकल्पों में से युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय) 18.04.2016 प्रथम पाली]

मच्छर : मलेरिया ::

(A) मक्खी : भोजन

(B) सड़क : दुर्घटना

(C) मिट्टी : कटाव

(D) तम्बाकू : कैंसर

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार मच्छर काटने से मलेरिया होता है, उसी प्रकार तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर होता है।

37. दिए गए विकल्पों में से युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 18.04.2016 तृतीय पाली]

चाक : ब्लैकबोर्ड : ____ : _____

(A) दरवाजा : हँडल

(B) स्याही : कागज

(C) टाइप : पेंट

(D) टेबल : कुर्सी

Correct Answer: (2) B
Solution:जिस प्रकार चाक, ब्लैकबोर्ड से संबंधित है, उसी प्रकार स्याही, कागज से संबंधित है।

38. दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से अनुपस्थित युग्म ज्ञात करें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय). • 18.04.2016 तृतीय पाली]

लकड़‌हारा : कुल्हाड़ी : : मूर्तिकार : ?

(A) छेनी

(B) कुदाल

(C) चाकू

(D) सूई

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार लकड़हारा का संबंध कुल्हाड़ी से है। उसी प्रकार मूर्तिकार का संबंध छेनी से है। (लकड़हाराः कुल्हाड़ी :: मूत्र्तिकार : छेनी)

39. दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से अनुपस्थित युग्म ज्ञात करें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 18.04.2016 तृतीय पाली]

Mass : Kilogram :: Force : ?

(A) Pascal

(B) Joule

(C) Radians

(D) Newton

Correct Answer: (4) D
Solution:Mass (द्रव्यमान) का मात्रक Kilogram होता है। उसी प्रकार Force (बल) का मात्रक Newton होता है।

40. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएँ: चाँदी, ताँबा, सोना, एल्युमीनियम [रेलवे WIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 प्रथम पाली]

(A) ये सभी अच्छे विद्युत रोधी हैं।

(B) ये सभी कीमती धातुएँ हैं।

(C) ये सभी अच्छे सुचालक है।

(D) कोई समानता नहीं हैं।

Correct Answer: (3) C
Solution:चाँदी (Ag) ताँबा (Cu), सोना (Au) तथा एल्युमीनियम (Al) ये सभी विद्युत के सुचालक है, इस कारण इनका प्रयोग विद्युत तारों एवं अन्य विद्युत सामग्री बनाने में किया जाता है।