1. आर्थिक सर्वेक्षण ग्रामीण और शहरी स्तरों पर बेयर नेसेसिटीज इंडेक्स के साथ आया है।
2. बी.एन.आई. सभी राज्यों के लिए 2018 के लिए ही बनाया गया है।
3. बी.एन.आई. 26 संकेतकों पर आधारित है।
4. बी.एन.आई. में छह आयाम होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
Correct Answer: (a) केवल 1 और 3
Note: आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-21 में ग्रामीण, शहरी और अखिल भारतीय स्तर पर बुनियादी आवश्यकता सूचकांक (Bare Necessities Index : BNI) की रूपरेखा तैयार की गई थी। बी.एन.आई. पांच आयामों जैसे- जल, स्वच्छता, आवास, माइक्रो पर्यावरण एवं अन्य सुविधाओं पर 26 संकेतकों का मूल्यांकन करता है। बी.एन.आई. को भारत में पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं आवासीय स्थिति पर एन.एस.ओ. (NSO) के 69वें और 76वें दौर के प्राप्त आंकड़ों का उपयोग करते हुए वर्ष 2012 एवं वर्ष 2018 के संदर्भ में सभी राज्यों के लिए तैयार किया गया है। अतः कथन (1) एवं (3) सत्य हैं।