Correct Answer: (a) A-2, B-1, C-3
Solution:नवंबर, 1998 में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रारंभ 'सम्मिश्र संवाद प्रक्रिया (Composite Dialogue Process) के तहत वार्ता हेतु कुल 6 मुद्दे निर्धारित थे, जिसमें सियाचिन, तुलबुल नेविगेशन परियोजना, सरक्रीक, आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहयोग, आतंकवाद और नशीली दवाओं की तस्करी और विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान विषय शामिल थे। A सरक्रीक क्षेत्र को, B नियंत्रण रेखा क्षेत्र को तथा C सिंधु नदी क्षेत्र को प्रदर्शित कर रहा है।