Correct Answer: (c) मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा
Note: मणिपुर की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है। बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले भारतीय राज्य इस प्रकार हैं- पश्चिम बंगाल (2216.7 किमी), असम (263 किमी.), मेघालय (443 किमी), त्रिपुरा (856 किमी) और मिजोरम (318 किमी) से होकर गुजरती है।