Solution:भारत में प्रमुख फसलों को चार श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है।
• खाद्यान्न (चावल, गेहूँ, मक्का, बाजरा और दालें),
• नकदी फसलें (कपास, जूट, गन्ना, तंबाकू और तिलहन),
• वृक्षारोपण फसलें (चाय, कॉफी, नारियल और रबड़) एवं
• बागवानी फसलें जैसे फल एवं सब्जियाँ।