हिन्दी साहित्य का इतिहास (Part-2)

Total Questions: 50

1. रसखान कवि किस भाषा के कवि थे? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]

Correct Answer: (b) ब्रज
Solution:कवि रसखान ब्रज भाषा के कवि थे। रसखान सगुण भक्तिधारा की कृष्ण भक्ति शाखा के प्रमुख कवि हैं। कृष्ण भक्ति शाखा के अन्य प्रमुख कवियों में- सूरदास, कुम्भनदास, कृष्णदास, नन्ददास, परमानन्द दास, मीराबाई आदि उल्लेखनीय हैं।

2. मीराबाई की उपासना किस प्रकार की थी? [UGC हिन्दी द्वितीय प्रश्न-पत्र जनवरी, 2017]

Correct Answer: (c) माधुर्यभाव
Solution:मीराबाई राजा रत्नसेन की पुत्री तथा भोजराज की पत्नी थीं। इनकी भक्ति माधुर्य/दाम्पत्य भाव की थी। इनकी प्रमुख रचनाओं में नरसीजी का मायरा, गीतगोविन्द टीका, राग-गोविन्द, राग-सोरठा आदि हैं।

मीराबाई का जन्म 1498 ई. में 'कुडकी' नामक स्थान पर तथा मृत्यु 1558 से 1563 ई. के बीच रणछोड़ मन्दिर (गुजरात) में हुई थी। जनश्रुति के अनुसार, इनके गुरु सन्त रैदास (रविदास) थे।

3. 'हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय। दरद की मारी बन-बन डोलूँ बैद मिल्यो नहीं कोय।' यह पंक्तियाँ किसकी हैं? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (a) मीरा
Solution:'हे री मैं तो....... मिल्यो नहीं कोय' काव्य-पंक्तियाँ भक्तिकालीन कवयित्री मीराबाई द्वारा रचित हैं। पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, बसो मोरे नैनन में नन्दलाल, मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई इत्यादि मीरा के पद्यांश हैं।

4. तुलसी की भक्ति-भावना किस प्रकार की थी? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]

Correct Answer: (a) दास्य भाव की
Solution:तुलसीदास जी की भक्ति भावना दास्य भाव की है। वे स्वयं को सेवक और प्रभु राम को स्वामी मानते हैं।

5. कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास आदि कौन-से काल के कवि हैं? [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (b) भक्तिकाल
Solution:कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास आदि भक्तिकाल के कवि हैं। कबीरदास निर्गुणमार्गी काव्यधारा के कवि हैं, जबकि तुलसीदास एवं सूरदास सगुणमार्गी काव्यधारा के कवि हैं।

6. सूरदास के गुरु कौन थे? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) वल्लभाचार्य
Solution:सूरदास के गुरु वल्लभाचार्य थे। वल्लभाचार्य ने शुद्धाद्वैतवाद दार्शनिक मत एवं पुष्टिमार्ग की स्थापना की थी। इनके पुत्र विट्ठलनाथ ने अष्टछाप की स्थापना किया था।

7. तुलसीदास द्वारा रचित 'रामचरितमानस' में कितने काण्ड है? [UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (a) सात
Solution:तुलसीदास द्वारा रचित 'रामचरितमानस' में सात काण्ड हैं-बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड और उत्तरकाण्ड।

8. 'सूरसागर' के रचयिता कौन हैं? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]

Correct Answer: (d) सूरदास
Solution:भक्तिकाल की सगुणमार्गी कृष्ण काव्यधारा के कवि सूरदास जी की रचनाएँ हैं-सूरसागर, सूरसारावली एवं साहित्य-लहरी ।

9. 'रत्नावली दोहा संग्रह' किसके द्वारा रचा गया? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन)]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:मुरलीधर चतुर्वेदी की रचनाएँ रत्नावली-लघु-दोहा-संग्रह, दोहा-रत्नावली आदि हैं। 'दोहा-रत्नावली' तुलसीदास की पत्नी रत्नावली द्वारा रचित भी मिलती है। चूँकि प्रश्न में रत्नावली दोहा संग्रह पूछा गया है। अतः स्पष्ट उत्तर देना सम्भव नहीं है।

10. इनमें से कौन भक्तिकालीन कवि नहीं हैं? [UPSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (a) बिहारी
Solution:बिहारी, रीतिकाल के कवि हैं, जबकि शेष भक्तिकाल के कवि हैं। बिहारी रीतिकालीन रीतिसिद्ध कवि हैं। इनके द्वारा रचित एकमात्र ग्रन्थ 'सतसई' है। 'बिहारी सतसई' पर सबसे अधिक टीकाएँ लिखी गई हैं।