Correct Answer: (b) 1975, नागपुर
Solution:प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 10-14 जनवरी, 1975 के मध्य नागपुर (महाराष्ट्र) में किया गया था। 11वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 18-20 अगस्त, 2018 के मध्य मॉरीशस के पोर्टलुई में आयोजित हुआ था। 12वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 15-17 फरवरी, 2023 के मध्य फिजी के नाड़ी शहर में आयोजित हुआ।