D. अम्ल, क्षार तथा लवण

Total Questions: 51

11. अम्ल वर्षा का/के घटक है/है - [66 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

Correct Answer: (d) (a) एवं (b) दोनों
Solution:अम्ल वर्षा के प्रमुख घटक नाइट्रिक अम्ल () और सल्फ्यूरिक अम्ल () हैं। इसलिए, सही उत्तर (a) एवं (b) दोनों है। अम्ल वर्षा तब होती है जब वायुमंडल में मौजूद सल्फर डाइऑक्साइड () और नाइट्रोजन ऑक्साइड () जैसी गैसें जलवाष्प के साथ मिलकर सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल बनाती हैं।

12. अम्ल वर्षा में कौन अम्ल उपस्थित रहता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) नाइट्रिक अम्ल
Solution:अम्ल वर्षा में मुख्य रूप से नाइट्रिक अम्ल और सल्फ्यूरिक अम्ल उपस्थित रहते हैं। दिए गए विकल्पों में, केवल नाइट्रिक अम्ल (HNO₃) सही है। अम्ल वर्षा जीवाश्म ईंधन के जलने से उत्पन्न सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड गैसों के वायुमंडलीय जल के साथ क्रिया करने से बनती है।

13. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का- [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (c) जल-अपघटन होता है।
Solution:कॉपर सल्फेट () का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का जल-अपघटन (hydrolysis) होता है। कॉपर सल्फेट एक कमजोर बेस (कॉपर हाइड्रोक्साइड) और एक मजबूत एसिड (सल्फ्यूरिक एसिड) से बना होता है। जब यह पानी में घुलता है, तो  आयन पानी के अणुओं के साथ प्रतिक्रिया करके हाइड्रोनियम आयन () उत्पन्न करते हैं, जिससे घोल अम्लीय हो जाता है।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) NH₃
Solution:दिए गए विकल्पों में से, अमोनिया () एक लुईस अम्ल नहीं है, बल्कि यह एक लुईस बेस है।

लुईस अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो इलेक्ट्रॉन युग्म (electron pair) को स्वीकार करते हैं।

लुईस बेस वे पदार्थ होते हैं जो इलेक्ट्रॉन युग्म का दान करते हैं। के नाइट्रोजन परमाणु पर एक एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म (lone pair of electrons) होता है, जिसे यह दान कर सकता है, इसलिए यह एक लुईस बेस है। अन्य विकल्प (, , ) लुईस अम्ल हैं क्योंकि उनके केंद्रीय परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन युग्म स्वीकार करने की क्षमता होती है।

15. कथन (A): सल्पयूरिक अम्ल को तनु बनाने के लिए पानी में अम्ल मिलाया जाता है, न कि अम्ल में पानी। [I.A.S. (Pre) 1999]

कारण (R) : पानी की विशिष्ट ऊष्मा बहुत अधिक होती है।

कूट:

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Solution:दोनों कथन सही हैं, और कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।

कथन (A) सही है: सल्फ्यूरिक अम्ल को पानी में धीरे-धीरे मिलाया जाता है क्योंकि यह एक अत्यधिक ऊष्माक्षेपी (exothermic) प्रक्रिया है। अगर पानी को अम्ल में मिलाया जाए, तो पानी तुरंत उबलकर छलक सकता है, जिससे खतरनाक एसिड छींटे बाहर आ सकते हैं।

कारण (R) सही है: पानी की विशिष्ट ऊष्मा बहुत अधिक होती है, जिसका अर्थ है कि यह बड़ी मात्रा में ऊष्मा को अवशोषित कर सकता है बिना अपने तापमान को बहुत अधिक बढ़ाए। जब अम्ल को पानी में मिलाया जाता है, तो उत्पन्न हुई ऊष्मा को पानी सुरक्षित रूप से अवशोषित कर लेता है, जिससे मिश्रण का तापमान नियंत्रित रहता है।

16. चूने का पानी किसके द्वारा दुधिया हो जाता है? [66ᵗʰ B.P.S.C. (Pre) 2020]

Correct Answer: (b) CO₂
Solution:चूने का पानी (लाइम वॉटर) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) गैस द्वारा दुधिया हो जाता है। चूने का पानी कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड () का एक जलीय घोल होता है। जब इसमें कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित की जाती है, तो यह अविलेय कैल्शियम कार्बोनेट () बनाता है, जिसके सफेद अवक्षेप (precipitate) के कारण घोल दुधिया दिखाई देता है।

17. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) अम्लीय प्रकृति का है।
Solution:जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर अम्लीय प्रकृति का होता है। जब कार्बन डाइऑक्साइड () पानी () में घुलती है, तो यह कार्बनिक अम्ल () बनाती है। यह एक कमजोर अम्ल है, जो पानी को अम्लीय बनाता है और इसका pH मान 7 से कम हो जाता है।

18. निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (नमक का अम्ल)
Solution:हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) में ऑक्सीजन नहीं है।
  • नाइट्रिक एसिड: में ऑक्सीजन है।
  • सल्फ्यूरिक एसिड:  में ऑक्सीजन है।
  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल: में केवल हाइड्रोजन और क्लोरीन हैं, ऑक्सीजन नहीं है।

19. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) अमोनिया
Solution:यह अज्ञात गैस अमोनिया () है।
  • अमोनिया पानी में अत्यधिक घुलनशील होती है।
  • अमोनिया का जलीय घोल क्षारीय होता है, इसलिए यह लाल लिटमस को नीला कर देता है।
  • जब अमोनिया गैस हाइड्रोजन क्लोराइड () के साथ प्रतिक्रिया करती है, तो यह अमोनियम क्लोराइड () का सफेद धूम्र उत्पन्न करती है।

20. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

सूची-I

सूची-II

A. ब्लीचिंग पाउडर

1. सोडियम बाईकार्बोनेट

B. बेकिंग सोडा

2. सोडियम कार्बोनेट

C. वाशिंग पाउडर

3. कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड

D. प्लास्टर ऑफ पेरिस

4. कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट

कूट:

 

A

B

C

D

(a)

3

4

2

1

(b)

2

3

4

1

(c)

3

1

2

4

(d)

4

3

1

2

Correct Answer: (c)
Solution:सही मिलान इस प्रकार है:

ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड है ()।
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाईकार्बोनेट है ()।
वाशिंग पाउडर (वाशिंग सोडा) का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है ()।
प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट है ()।

इस प्रकार, सही कूट (c) है, जहाँ A-3, B-1, C-2, और D-4 है।